home page

Premanand ji maharaj : अगर आपको सपने में दिखाई देते हैं मर चुके लोग, तो क्या इशारा... ये बताया प्रेमानंद जी महाराज ने

 | 
Premanand ji maharaj: If you see dead people in your dreams, then what is the sign... Premanand ji maharaj told this
mahendra india news, new delhi

जब भी हम साते हैं, इसके बाद सपना आता है, सपने में जो भी आता है, उसके बारे में लंबे समय तक सोचते रहते हैं। कई बार ऐसा सपना भी आता है। जिसको लेकर चिंता में रहते हैं। इसी को लेकर बता दें कि प्रेमानंद महाराज ने बताया कि सपने में स्वजनों के मरे हुए मेंबर का दिखाई देना कोई चिंता की बात नहीं है। सपने सिर्फ हमारी कल्पना का प्रतिबिंब होते हैं। 
उन्होंने बताया कि इन पर अधिक मंथन नहीं करना चाहिए। जितना मंथन करेंगे, उतने उलझते जाएंगे। अच्छा है कि, जिंदा लोगों की सेवा करें।

प्रेमानंद जी महाराज अपने प्रवचन में भक्तों को जिंदगी से जुड़ी अलग-अलग मुश्किलों का समाधान भी बताते हैं। ऐसे ही एक प्रवचन में प्रेमानंद महाराज ने बताया कि किसी को सपने में दिवंगत स्वजन या व्यक्ति दिखाई दे, तो यह किस बात का संकेत है?

एक भक्त के प्रश्र पर प्रेमानंद महाराज ने कहा कि सपने 3  प्रकार के होते हैं। पहले जिनमें स्वजन के मृत मेंबर दिखाई देते हैं। दूसरे जिनमें भगवान और साधु-संत के दर्शन होते हैं और तीसरे जिनमें वो दिखाई देते हैं, जिनका अस्तित्व ही नहीं है।

आपको बता दें कि प्रेमानंद महाराज के मुताबिक हमारा मन कई लोगों के साथ जुड़ा रहता है। ये चाहे जिंदा हो या दिवंगत, हमारे सपने में दिखाई देना कोई चिंता की बात नहीं है। महाराज ने बताया कि ऐसा नहीं है कि आपने कुछ बुरा किया है, जिसके कारण ये कोई संकेत देना चाहते हैं। ऐसा कुछ नहीं है।

WhatsApp Group Join Now


आपको कोई दिवंगत सपने में दिखाई दे, तो क्या करें
प्रेमानंद महाराज के मुताबिक ऐसे सपनों को बहुत गंभीरता से न लें।
स्वजन के मृत मेंबर के प्रति कुछ करना चाहते हैं, तो धर्म-कर्म करें।
जैसे नाम जप करें और उस अनुष्ठान के मृत मेंबर को अर्पित कर दें
गाय को रोटी या हरा चारा खिलाने से भी मृत आत्माओं को संतुष्टि मिलती है।
यदि आप सम्पन्न हैं तो भागवत कथा का आयोजन करवा सकते हैं।