हरियाणा के डेरा बाबा सरसाईनाथ मंदिर सिरसा में सम्वतोत्सव 30 मार्च को, हजारों श्रद्धालु शीश नवाने पहुंचेंगे

हरियाणा में सिरसा के डेरा बाबा सरसाईनाथ में आयोजित होने वाले सदियो पुरानें नव संवतोत्सव की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। हिंदू नव वर्ष (नव संवत) रविवार यानि 30 मार्च 2025 को है। नव संवत के मौके पर आयोजित होने वाले सम्वतोत्सव को लेकर डेरा बाबा सरसाईनाथ को भव्य तरीके से सजाया गया है।
इस अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालु बाबा सरसाईनाथ जी की समाधि पर शीश नवाने पहुंचेंगे। मुगलकालीन इस डेरे की बहुत महत्ता है और सिरसा नगर का नामकरण भी बाबा सरसाईनाथ के नाम पर ही पड़ा है। नव सम्वतोत्सव पर हर वर्ष हजारों श्रद्धालु यहां आते हैं। बाबा की समाधि पर शीश नवाते हैं और भगवा रंग की चादर अर्पित करते हैं। डेरा के महंत बाबा सुंदराईनाथ जी का आशीर्वाद लेते हैं।
डेरा बाबा सरसाईनाथ के महंत सुंदराई नाथ जी ने बताया कि नव सम्वतोत्सव के अवसर पर डेरा परिसर को फूलों, विद्युत चलित लडियों से सजाया गया है। महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के लिए आने जाने के लिए अलग अलग व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम में व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेवादारों की डयूटी लगाई गई है। डेरा परिसर में शहनाई वादन, कलाकारों के द्वारा सुंदर सुंदर झांकियां प्रस्तुत की जाएगी। श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा।