हरियाणा के गांव अरनियांवाली में संस्कार शिविर का आयोजन, शिक्षा के साथ-साथ संस्कार जरूरी : बाबा ब्रह्म दास

हरियाणा में सिरसा जिले के गांव अरनियांवाली में शुक्रवार को विद्यार्थियों में नैतिकता और संस्कारो के लिए प्रेरित करने के लिए संस्कार शिविर का आयोजन किया। संस्कार शिविर मेंं बाबा ब्रह्म दास ने संस्कारों के बारे में विस्तार से बताया।।
स्वामी विवेकानंद डिफेंस और स्पोर्ट्स अकादमी अरनियांवाली में आयोजित शिविर में बाबा ब्रह्म दास ने कहा कि अगर इंसान शिक्षित नहीं है तो वह पशु के समान है । इसलिए हमें प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए शिक्षा आपको जीवन के उच्चतम शिखर तक लेकर जा सकती है । आपको ईमानदारी से अध्यापकों व अभिभावकों का कहना मानना चाहिए । इतिहास में जिन लोगों ने शिक्षा प्राप्त की उन लोगों का नाम आज किताबों में लिखा जाता और पढ़ा जाता है।
बाबा ब्रह्म दास ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ है संस्कार है तो मनुष्य सकारात्मक कार्य करेगा अगर संस्कार नहीं है तो शिक्षा का दुरुपयोग करेगा और वह देश व समाज के लिए बहुत ही हानिकारक होगा। इस अवसर पर बनवारी लाल खोथ, लादूराम कंबोज , जगतपाल खोथ , डॉक्टर कांता खोथ कुलवंतो बेनीवाल, रोहतास जांगड़ा , प्रिंसिपल, डा . रामकृष्ण खोथ, रवि कंबोज मौजूद रहे।