home page

सिरसा में संत कबीर दास के 627वें जन्मदिवस तृप्ता वेल्फेयर सोसायटी पिलाई कोल्ड ड्रिंक

 | 
Tripta Welfare Society served cold drink on the 627th birth anniversary of Sant Kabir Das in Sirsa
mahendra india news, new delhi

हरियाणा सिरसा मेंं संत कबीर दास के 627वें जन्मदिवस तृप्ता वेल्फेयर सोसायटी व एसएस ऑनलाइन शॉपी की ओर से शहर में कोल्ड ड्रिंक की छबील लगाकर राहगिरों की प्यास बुझाई गई। सोसायटी की अध्यक्ष तृप्ता चिटकारा ने संत कबीरदास की शिक्षा को जीवन में आत्मसात करने पर बल दिया गया। उन्होंने कहा कि संत कबीरदास ने जीवन भर बुराइयों और कुरीतियों के खिलाफ  आवाज उठाई।

 

अध्यक्ष तृप्ता चिटकारा ने कहा कि संत कबीर दास मध्यकाल के महान कवि थे। भक्ति काल के उस दौर में कबीर दास ने अपना संपूर्ण जीवन समाज सुधार में लगा दिया था। उन्होंने कहा कि संत कबीर हमेशा जात-पात व ऊंच-नीच को समाप्त करने के लिए प्रयासरत रहे। तृप्ता चिटकारा ने कहा कि वहीं जिले में पड़ रही भयंकर गर्मी से आमजन बुरी तरह हलकान है। ऐसे में ठंडे पानी की सेवा का कार्य बहुत जरूरी है। गर्मी में प्यासे को पानी पिलाने की सेवा को गौसेवा के समान माना गया है। 


अध्यक्ष तृप्ता चिटकारा ने कहा कि गर्मी के इस मौसम में प्यासे व्यक्ति को पानी मिल जाए तो वो उसके लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है। राहगिरों ने प्रचंड गर्मी के मौसम में छबील लगाकर सेवा कर रहे सोसायटी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और अन्य लोगों से भी आह्वान किया कि वे गर्मी के मौसम में जलसेवा अवश्य करें, ताकि इस भयंकर गर्मी से कुछ समय के लिए निजात मिल सके। इस अवसर पर गोल्डी सहगल, गौरव, विक्रम, जतिन, अशोक, इशांत, हरमन, कमल सागू, गगन, कुलदीप, जसमीन, महिंद्र, वीरपाल सागू, मनिंद्र कौर मौजूद रहे। 

WhatsApp Group Join Now