दक्षिण भारत की शैली पर हरियाणा के सिरसा में यहां बनवा दिया सरस्वती मंदिर

हरियाणा के सिरसा से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ है सरस्वती मंदिर। इस मंदिर से लोगों को की काफी आस्था है। इसी को लेकर यहां पर जहां समय समय पर श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है। बसंत पंचमी के दिन यहां पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा है। यहंा पर जहां पूजा अर्जना करते हैं। वहीं विशाल भंडार व मेले का आयोजन किया जाता है।
सिरसा में ही बना दिया मंदिर
सिरसा के कारोबारी मोहनलाल सेठी दक्षिण भारत में व्यापार के संदर्भ में जाते रहते थे। सरस्वती मां में आस्था रखने वाले मोहनलाल सेठी वहां पर मंदिरों की निर्माण शैली को देखकर काफी प्रभावित हुए। उन्होंने सोचा कि क्यों न सिरसा में भी सरस्वती मंदिर बना दिया जाए। इस पर सिरसा में ज्ञान की देवी सरस्वती मां का मंदिर रंगड़ी रोड पर अपनी खेत की भूमि में बनवाने का फैसला लिया।
दक्षिण भारत से बुलाए गये मिस्त्री
मंदिर बनवाने के लिए भी मिस्त्री भी दक्षिण भारत से बुलाए गये। इसके बाद यहां पर मंदिर बना दिया गया। इस मंदिर को बनाने पर करीब 50 लाख रुपये की राशि खर्च की गई है। यह भी कारोबारी ने अपने स्तर पर खर्च की
बसंत पंचमी पर हर बार होता कार्यक्रम
बसंत पंचमी पर सरस्वती माता मंदिर में मेला आयोजित किया जाता है। मंदिर में सुबह के समय पूजा अर्चना व यज्ञ होता है। इसी के साथ मंदिर में दिनभर कार्यक्रम आयोजित किए गये। मंदिर में दिनभर दूर दराज से श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचते हैं। मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया जाता है। समाज सेवी जुगल सेठी ने बताया कि मंदिर परिसर में हर साल बसंत पंचमी पर भंडारा लगाया जाता है।