home page

Sawan 2024 : कल है सावन महीने का दूसरा सोमवार, जानिए पूजा करने की विधि, शुभ मुहूर्त और उपाय

 | 
 Sawan 2024 : कल है सावन महीने का दूसरा सोमवार, जानिए पूजा करने की विधि, शुभ मुहूर्त और उपाय

Second Monday of Sawan 2024 : सावन माह को काफी पवित्र माना जाता है। इस माह में लोग पूजा पाठ करते हैं। इस माह में विशेष भगवान शिव भोले की आराधना की जा रही है। सावन सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना और आराधना से साधक के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। शिव भोलेनाथ की कृपा से साधक सुखी, निरोगी और समृद्ध जीवन का आनंद पाता है।

सावन माह में जो श्रद्धालु पूरे विधि-विधान से भगवान शिव भोले की पूजा-उपासना करता है। उसे भगवान शिव का विशेष आशीर्वाद मिलता होता है। ज्योतिषचार्य पंडित नीरज शर्मा ने बताया कि श्रावण माह का सनातन धर्म में विशेष आध्यात्मिक महत्त्व है। आइए जानते हैं सावन के अगले सोमवार की डेट, मुहूर्त, पूजा-विधि-

उन्होंने बताया कि सावन का द्वितीय सोमवार कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि के दिन पड़ रहा है। 29 जुलाई के दिन सावन के दूसरे सोमवार का व्रत रखा जाएगा।

बुध-शुक्र के लक्ष्मी नारायण राजयोग से 3 राशियां रहेंगी मालामाल, 21 दिन तक लाभ

सोमवार पूजा का शुभ मुहूर्त

प्रथम मुहूर्त- 04:17 ए एम से 04:59 ए एम
द्वितीय मुहूर्त- 06:17 ए एम से 07:50 ए एम
तृतीय मुहूर्त 12:00 पी एम से 12:55 पी एम
गोधूलि मुहूर्त- 07:14 पी एम से 07:35 पी एम

WhatsApp Group Join Now

सावन सोमवार पूजा-विधि

इस सावन माह में सोमवार को स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण कर लें। शिव परिवार सहित सभी देवी-देवताओं की विधिवत पूजा करें। ज्योतिषचार्य पंडित नीरज शर्मा ने बताया कि अगर व्रत रखना है तो हाथ में पवित्र जल, फूल और अक्षत लेकर व्रत रखने का संकल्प लें।

घर के मंदिर में दीपक जलाएं। इसके बाद फिर शिव भोलेनाथ मंदिर या घर में भगवान शिव का अभिषेक करें, इसके बाद शिव परिवार की विधिवत पूजा-अर्चना करें। अब सावन सोमवार व्रत की कथा सुनें। फिर घी के दीपक से पूरी श्रद्धा के साथ भगवान शिव की आरती करें। भोग लगाएं। शिव चालीसा पढ़ें। ॐ नम: शिवाय का मंत्र-जाप करें। अंत में क्षमा प्रार्थना भी करें।

सावन सोमवार उपाय
ज्योतिषचार्य पंडित नीरज शर्मा ने बताया कि सावन के द्वितीय सोमवार के दिन रुद्राभिषेक करनेसे शिव बेहद प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर देते हैं। इस दिन शिव चालीसा का पाठ भी किया जाता है।