home page

sawan month: सावन प्रथम सोमवार को भगवान शंकर की पूजा से हर तरह की समस्या हो जाती है दूर

सावन में क्यों माना जाता है शिव के लिए खास 
 | 
mahendra india news

mahendra india news, sirsa

सावन माह का अलग ही महत्व है, इस मौसम में जहां बरसात से हरियाली छाने लग जाती है। इसी के साथ साथ इस माह में पूजा का विशेष महत्व होता है। इस माह में मांगलिक कार्य नहीं होते हैं। सावन माह में प्रथम सोमवार को अपना ही अलग से महत्व है। इस दिन भगवान भोले शिव की पूजा के लिए बहुत खास माना जाता है। 


बताया जा रहा है कि शिवपुराण के अनुसार इस माह में शिवजी धरती पर यानी अपने ससुराल में आए थे। इसी मान्यता के अनुसार प्रति वर्ष सावन में शिवजी आते हैं, इसलिए इस माह शिव की विशेष पूजा की जाती है। आपको यह भी बता दें कि इस दिन व्रत और पूजा से हर तरह की परेशानियां दूर होने लगती हैं। इसके साथ ही फैमिली में सुख शांति रहती है। महाकाल होने के कारण शिवजी की विशेष पूजा से दुर्घटना और अकाल मृत्यु नहीं होती।


सिरसा के ज्योतिषचार्य पंडित नीरज शर्मा ने बताया कि इस सावन माह में सोमवार के दिन विशेष पूजा का महत्व होता है। इसे ज्योतिष में तिथियों के अनुसार सात अलग-अलग जगहों पर भगवान शिव का वास माना जाता है। इसी के अनुसार शिव पूजा का फल मिलता है। यानी सावन के प्रथम सोमवार को भगवान शिव, देवी पार्वती के साथ पूजे जाएंगे। यह संयोग सौभाग्य और समृद्धि देने वाला रहेगा। इस तरह तिथि, वार और नक्षत्र के संयोग में की गई शिव पूजा पुण्यदायी रहेगी।

WhatsApp Group Join Now


आपको यह भी बता दें कि सावन सोमवार को भगवान शंकर की पूजा से हर तरह की समस्या दूर हो जाती है। इस दिन व्रत या उपवास का फल भी जल्दी ही मिलता है।