home page

HARYANA के सिरसा में प्राचीन श्री शनि धाम में सावन महीने की अमावस्या पर शनि जन्मोत्सव समारोह होगा आयोजित, भजन गायिका प्रतिष्ठा शर्मा करेगी बाबा की महिमा का गुणगान

 | 
 हरियाणा के सिरसा में प्राचीन श्री शनि धाम में सावन महीने की अमावस्या पर शनि जन्मोत्सव समारोह होगा आयोजित, भजन गायिका प्रतिष्ठा शर्मा करेगी बाबा की महिमा का गुणगान
Mahendra india news, new delhi
हरियाणा में SIRSA शहर के नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्री शनि धाम मंदिर में सावन महीने की अमावस्या पर शनि जन्मोत्सव समारोह आयोजन किया जाएगा। समारोह का आयोजन 2 से 4 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। इस भव्य समारोह के दौरान मंदिर में शनिदेव का अखंड तेल स्नान, भंडारा, हवन व जागरण कार्यक्रम का आयोजन होगा। शनि जन्मोत्सव के अवसर पर पहली बार श्रद्धालु सीधे शनिदेव जी की शिला पर तेल अर्पित कर सकेंगे।


अमावस्या के अवसर पर होने वाले भव्य समारोह को लेकर श्री शनिदेव मंदिर चेरीटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी चंद्रमोहन भृगुवंशी व आनंद भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि शनि जन्मोत्सव पर 3 अगस्त को मंदिर प्रांगण में सुबह हवन व भंडारा होगा। शनिदेव जी का अखंड तेल स्नान चलेगा। इसी के साथ ही 3 अगस्त की शाम सात बजे जागरण होगा, जिसमें भजन गायिका प्रतिष्ठा शर्मा मधुर वाणी में बाबा की महिमा का गुणगान करेगी।

ट्रस्ट के पदाधिकारी चंद्रमोहन भृगुवंशी व आनंद भार्गव ने बताया कि शनि जन्मोत्सव पर पहली बार श्रद्धालु सीधे शनिदेव जी की शिला पर तेल अर्पित करेंगे। नोहरिया बाजार स्थित शनिधाम में शनिदेव की 250 वर्ष पुरानी प्रतिमा विराजमान है। इसके साथ ही मंदिर में शनि शिला, शनि देव के नौ रूप व नवग्रह दरबार स्थापित है। 


उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र स्थित शनि शिगणापुर धाम में शनि जयंती, अमावस्या इत्यादि विशेष अवसरों पर श्रद्धालु सीधे शनि शिला पर तेल अर्पित करते हैं। उसी तर्ज पर SIRSA में भी विशेष अवसरों पर श्रद्धालु सीधे शनि शिला पर तेल अर्पित कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि शनि शिला पर तेल अर्पण से शनिदेव प्रसन्न होते हैं। कष्टों से मुक्ति देते हैं और मनोवांछित फल प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि 2 अगस्त को भगवान शनिदेव के गुरु भगवान शिव बाबा भोलेनाथ की विधिवत पूजा की जाएगी। हरिद्वार से लाया गंगाजल अर्पित किया जाएगा। 4 अगस्त अमावस्या वाले दिन भगवान शनिदेव का पूजन होगा व भोग लगाया जाएगा।