home page

शारदीय नवरात्रि : शारदीय नवरात्रि का ये है शुभ मुहूर्त, नवरात्रि पर कलश स्थापना और नवदुर्गा पूजा की ऐसे करें पूजा

 | 
शारदीय नवरात्रि का ये है शुभ मुहूर्त, नवरात्रि पर कलश स्थापना और नवदुर्गा पूजा की ऐसे करें पूजा
mahendra india news, new delhi

 शारदीय नवरात्रि पूजा की शुरूवाल कल 3 अक्टूबर यानि वीरवार से हो रही है। नवरात्रि के प्रथम दिन कलश स्थापना करते हैं और उसके बाद नवदुर्गा की पूजा शुरू होती हैं।  शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा करते हैं। इस साल आपको शारदीय नवरात्रि का व्रत रखकर माता दुर्गा की पूजा करनी है तो इसके लिए पूजन सामग्री के बारे में जानकारी होनी जरूरी है। कलश स्थापना से पहले आपको पूजा सामग्री की व्यवस्था करेें, ताकि प्रतिपदा के दिन स्थापना के वक्तकिसी चीज की कमी न रह जाए। इसके लिए पूजा के लिए क्या सामग्री चाहिए, ज्योतिषचार्य पंडित नीरज शर्मा इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं, 


शारदीय नवरात्रि 2024 पूजा सामग्री
 मां दुर्गा की मूर्ति या फोटो, लकड़ी की एक चौकी, पीला वस्त्र चौकी के लिए
मां दुर्गा के लिए श्रृंगार की वस्तुएं, लाल चुनरी, लाल रंग की नई साड़ी
मिट्टी का कलश, 7 प्रकार के अनाज, आम, अशोक के पत्ते
रोली, सिंदूर, गंगाजल, चंदन, रक्षासूत्र, सिक्के
गुड़हल के फूल, माला, सूखा नारियल, जटावाला नारियल, लौंग, इलायची
इसी के साथ ही पान का पत्ता, सुपारी, धूप, दीप, अगरबत्ती, कपूर, नैवेद्य, गुग्गल, लोबान
शहद, गाय का घी, रुई की बत्ती, पंचमेवा, जौ, फल, मिठाई
 कुश का एक आसन, माचिस, मातरानी का ध्वज
 दुर्गा सप्तशती, दुर्गा चालीसा, आरती आदि की एक पुस्तक

शारदीय नवरात्रि का पहला दिन 2024
ज्योतिषचार्य पंडित नीरज शर्मा ने बताा कि प्रतिपदा तिथि के दिन से शारदीय नवरात्रि की शुरूआत होती है. इस वर्ष  अश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि 3 अक्टूबर को 12:18 बजे से लेकर 4 अक्टूबर को 02:58 बजे तक है. ऐसे में शारदीय नवरात्रि का प्रथम दिन 3 अक्टूबर को है। इसी दिन ही कलश स्थापना की जाएगी। 

WhatsApp Group Join Now


शारदीय नवरात्रि 2024 घटस्थापना मुहूर्त
शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर को घटस्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6:15 बजे से लेकर सुबह 7:02 बजे तक है। इसी के साथ ही दूसरा मुहूर्त दिन में 11:46 बजे से लेकर दोपहर 12:33 बजे तक है. इस बार नवरात्रि कलश स्थापना के लिए दो शुभ वक्त हैं, इसके लिए अपनी सुविधानुसार इनमें से किसी भी समय में घटस्थापना कर सकते हैं।