Shardiya Navratr : शारदीय नवरात्रि का आज प्रथम दिन, जानिए घटस्थापना का शुभ मुहूर्त, विधि, भोग और मंत्र

mahendra india news, new delhi
आज वीरवार 3 अक्टूबर 2024 मां दुर्गा को समर्पित शारदीय नवरात्रि का पर्व शुरू हो गये हैं, नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा करने का विधान है। नवरात्रि के प्रथम दिन घट स्थापना की जाती है और मां के पहले स्वरूप यानी मां शैलपुत्री की पूजा होती है। जानिए शारदीय नवरात्रि के पहले दिन का शुभ मुहूर्त, मंत्र, पूजा विधि...
घट स्थापना का शुभ मुहूर्त
ज्योतिषचार्य पंडित नीरज शर्मा ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार कलश स्थापना के कई मुहूर्त दिए गए हैं. हालांकि, 2 मुहूर्त बहुत शुभ माने जा रहे हैं
प्रथम मुहूर्त: 3 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 14 मिनट से लेकर सुबह 7 बजकर 23 मिनट तक.
द्वितीय मुहूर्त: 3 अक्टूबर को सुबह 11 बजकर 47 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक.
पूजा विधि
शारदीय नवरात्रि को लेकर सबसे पहले सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें और साफ-सुथरे कपड़े धारण कर लें कलश स्थापना के लिए एक मिट्टी के बर्तन में मिट्टी और जौ के बीज डाल दें.
कलश पर स्तिक का चिन्ह बनाएं और मौली बांध लें.
लोटे में जल भर कर और गंगाजल भी मिला लें.
एक पानी वाला नारियल लें और उस पर लाल कपड़ा लपेटकर मौली बांध लें.
इस नारियल को कलश के बीच में रखें.
इसके बाद धूप दीप जलाएं और देवी के मंत्रों का जाप करें.
ऐसे करें इन मंत्रों का जाप
या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये र्त्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।
मां शैलपुत्री का भोग
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां शैलपुत्री को गाय के दूध से बनी चीजों का ही भोग लगाना बहुत शुभ माना जाता है. आप दूध से बनी बर्फी, खीर जैसी चीजों का भोग लगा सकते हैं.
कौन सा रंग है शुभ?
नवरात्रि के पहले दिन शुभ रंग पीला माना जाता है. इस दौरान आप भी पीले रंग के कपड़े पहनकर मां शैलपुत्री की पूजा-उपासना कर सकते हैं.
नोट : ये दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।