home page

सिरसा श्री बाबा तारा जी कुटिया में शिव महापुराण कथा, पंडित प्रदीप मिश्रा ने अष्टाव प्रसंग और अन्य आध्यात्मिक विषयों पर की चर्चा

 | 
Shiv Mahapuran Katha in Sirsa Shri Baba Tara Ji Kutia, Pandit Pradeep Mishra discussed Ashtava Prasanga and other spiritual topics
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में श्री बाबा तारा कुटिया (श्री तारकेश्वरम धाम) में लाखों भक्तों ने शिव महापुराण कथा के आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। सिरसा की सड़कों में नजारा कुंभ जैसा ही रहा। सीहोर वाले शिव तत्व विशेषज्ञ , विश्व प्रसिद्ध कथा व्यास पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज ने सातवें दिन की कथा में जीवन में निरोग रहने और शिव की कृपा प्राप्ति के साधन बताए। उन्होंने कुंदकेश्वर महादेव, संवेश्वर महादेव व अष्टवक्रेश्वर महादेव का जिक्र करते हुए आरोग्य प्राप्ति के लिए तीनों महादेव के स्मरण करने की बात कही।

Shiv Mahapuran Katha in Sirsa Shri Baba Tara Ji Kutia, Pandit Pradeep Mishra discussed Ashtava Prasanga and other spiritual topics

 कथा श्रवण के लिए अपार जन समुह उमड़ा हुआ था। सबसे पहले पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज, पूर्व मंत्री गोपाल कांडा, सरस्वती कांडा, गोबिंद कांडा, सरिता कांडा, संगीता कांडा और परिवारजनों ने पूजा अर्चना की। कांडा बंधुओं ने पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज जी से आशीर्वाद लिया।  कथा में  सुमन कंदोई, सुशीला कांडा नारंग, पुनीत नारंग, राहुल गोयल, दया गोयल, हर्षा कांडा, हिमांशु बिंदल, संस्कृति कांडा, अर्पित गोयल, लखराम कांडा, छवि कांडा, धवल कांडा, नंदिता कांडा, शुभम कांडा, धैर्य कांडा, लाभांशी कांडा आदि ने पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज जी से आशीर्वाद लिया।

Shiv Mahapuran Katha in Sirsa Shri Baba Tara Ji Kutia, Pandit Pradeep Mishra discussed Ashtava Prasanga and other spiritual topics

शिव कथा में सनातन धर्म, संस्कृति और संस्कारों की शिक्षा मिली: गोपाल कांडा
पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने श्री तारकेश्वरम धाम में उमड़े  को प्रणाम करते हुए कहा कि विश्व विख्यात आध्यात्मिक गुरू पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज जी के प्रवचनों से हम सभी को शिव कथा ही नहीं सनातन धर्म, संस्कृति और संस्कारों की शिक्षा मिली है। इस व्यासपीठ से जो रस बरसा है उसमें श्रद्धालु रंगे हुए दिखे।  गोपाल कांडा ने अपने संबोधन में सेवा कार्यों में लगे सेवादारों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सिरसा में चारो ओर धार्मिक डेरे हैं। यह पुण्य की धरती है। गोपाल कांडा ने पंडित प्रदीप मिश्रा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे लोककल्याण के कार्य में लगे हुए हैं। भगवान भोले नाथ की कृपा से वे लोगों के कष्ट काटने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने 26  फरवरी को महाशिवरात्रि पर कुटिया में आयोजित होने वाले  विशाल भंडारा में श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया।

WhatsApp Group Join Now

Shiv Mahapuran Katha in Sirsa Shri Baba Tara Ji Kutia, Pandit Pradeep Mishra discussed Ashtava Prasanga and other spiritual topics

पंडित प्रदीप मिश्रा ने आज की कथा का आरंभ करते हुए कहा कि मानव देह भक्ति,  सेवा और दान करने के लिए मिली है, इन सभी से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भक्त को शिव की कृपा प्राप्त होती है।  व्यक्ति में सेवा भाव जरूर होना चाहिए। चाहे सेवा मंदिर में की जाए, कथा पंडाल में की जाए। अगर सेवा करना सीखना है तो गुरूद्वारा में जाओ वहां जाकर पता चलेगा कि सेवा क्या होती, कैसे की जाती है। रब की सेवा नहीं कर सकते तो जनसेवा करना, यह सेवा कभी खाली नहीं जाती  है।

Shiv Mahapuran Katha in Sirsa Shri Baba Tara Ji Kutia, Pandit Pradeep Mishra discussed Ashtava Prasanga and other spiritual topics

श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए विश्व विख्यात आध्यात्मिक गुरू पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज ने कहा कि शिवभक्त श्री बाबा तारा जी की कुटिया में संपूर्ण जगत का कल्याण कल्याण करने वाले शिव की कथा का श्रवण करना परम सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा आपने शिवलिंग पर जो जल चढ़ाया है बेल पत्र चढ़ाया है उसे शिव औषधि बनाकर आपको देता है। भगवान कुंदकेश्वर का जाप करते हुए ग्रहण करना सारे रोगों से छुटकारा मिल जाएगा। डॉक्टर पर भी भरोसा करना क्योंकि वह भी शिव रूप हैं। शिव कथा पाारसमणि से भी ज्यादा गुणयुक्त है जो शिवकथा का श्रवण कर ले वह अमृत के समान होता है। शिव अपने भक्त से कहते है कि तू मेरे पास आ मैं तेरे सारे कष्ट दूर कर दुंगा। पर मुझे बुलाने के लिए एक बार मेरे पास  आना होगा।

उन्होंने कहा कि शिवपुराण कथा दूसरी बार एक शिवभक्त संत श्री बाबा तारा जी की कुटिया में हो रही है, जहां एक साथ शिव और बाबा तारा जी का आशीर्वाद मिल रहा है।

Shiv Mahapuran Katha in Sirsa Shri Baba Tara Ji Kutia, Pandit Pradeep Mishra discussed Ashtava Prasanga and other spiritual topics

कुंदकेश्वर का जाप करने से हर संकट दूर होता है
उन्होंने कहा कि  जब भी आप परेशानी में हो तो भगवान शिव के रूप कुंदकेश्वर का जाप करना। शिवालय पर एक लोटा जल और एक बेलपत्र चढ़ाना, जल का आंचमन और बेलपत्र का सेवन करना सारी संकट दूर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि सबके जीवन में दुख आते है, भगवान श्रीराम पर भर भी संकट आया था,, श्रीकृष्ण ने संकट झेले थे।  पृथ्वी पर जन्म कर्मो का फल भोगन के लिए होता है, पिछले  जन्म में जो कर्म किए है उसके  अनुसार ही उन्हें भोगना होता है। देवता और असुर दोनों को शिव की कृपा का फ ल मिलता है।  उन्होंनें श्रद्धालुओं को 12 ज्योतिर्लिंग के उदभव के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि क लयुग में जिसने शिव कथा का श्रवण किया उसे मन वांछित फ ल मिलता हैं।

सिरसा में तीन कथाएं और होनी चाहिए:गोपाल कांडा
पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज के अनुसार श्रद्धालुओं को कम से कम पंाच शिव कथाएं पंडाल में जाकर जरूर सुननी चाहिए तो सिरसा में दो क था हो चुकी है और तीन कथाएं भी होनी चाहिए ऐसा सिरसावासी भी चाहते हैं। इस पर पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज ने कहा कि अगर बाबा की इच्छा होगी तो कथा करने आएंगे।

पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज भक्तों से मिले
पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज शनिवार रात्रि संत निवास में मरीजों से मिले और उन्हें फल रूपी प्रसाद प्रदान किया। इसके बाद उन्होंने पूर्व मंत्री गोपाल कांडा और गोबिंद कांडा के साथ खुली गाड़ी में सवार होकर कुटिया में चक्कर लगाया और श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान किया। अपने बीच पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज ने को पाकर श्रद्धालु गदगद दिखाई दिए। श्रद्धालुओं ने पूर्व मंत्री गोपाल कांडा और गोबिंद कांडा द्वारा किए गए प्रबंधों की जमकर सराहना की और उनका धन्यवाद किया।