सिरसा श्री बाबा तारा जी कुटिया में शिव महापुराण कथा, पंडित प्रदीप मिश्रा ने अष्टाव प्रसंग और अन्य आध्यात्मिक विषयों पर की चर्चा

हरियाणा के सिरसा में श्री बाबा तारा कुटिया (श्री तारकेश्वरम धाम) में लाखों भक्तों ने शिव महापुराण कथा के आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। सिरसा की सड़कों में नजारा कुंभ जैसा ही रहा। सीहोर वाले शिव तत्व विशेषज्ञ , विश्व प्रसिद्ध कथा व्यास पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज ने सातवें दिन की कथा में जीवन में निरोग रहने और शिव की कृपा प्राप्ति के साधन बताए। उन्होंने कुंदकेश्वर महादेव, संवेश्वर महादेव व अष्टवक्रेश्वर महादेव का जिक्र करते हुए आरोग्य प्राप्ति के लिए तीनों महादेव के स्मरण करने की बात कही।
कथा श्रवण के लिए अपार जन समुह उमड़ा हुआ था। सबसे पहले पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज, पूर्व मंत्री गोपाल कांडा, सरस्वती कांडा, गोबिंद कांडा, सरिता कांडा, संगीता कांडा और परिवारजनों ने पूजा अर्चना की। कांडा बंधुओं ने पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज जी से आशीर्वाद लिया। कथा में सुमन कंदोई, सुशीला कांडा नारंग, पुनीत नारंग, राहुल गोयल, दया गोयल, हर्षा कांडा, हिमांशु बिंदल, संस्कृति कांडा, अर्पित गोयल, लखराम कांडा, छवि कांडा, धवल कांडा, नंदिता कांडा, शुभम कांडा, धैर्य कांडा, लाभांशी कांडा आदि ने पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज जी से आशीर्वाद लिया।
शिव कथा में सनातन धर्म, संस्कृति और संस्कारों की शिक्षा मिली: गोपाल कांडा
पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने श्री तारकेश्वरम धाम में उमड़े को प्रणाम करते हुए कहा कि विश्व विख्यात आध्यात्मिक गुरू पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज जी के प्रवचनों से हम सभी को शिव कथा ही नहीं सनातन धर्म, संस्कृति और संस्कारों की शिक्षा मिली है। इस व्यासपीठ से जो रस बरसा है उसमें श्रद्धालु रंगे हुए दिखे। गोपाल कांडा ने अपने संबोधन में सेवा कार्यों में लगे सेवादारों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सिरसा में चारो ओर धार्मिक डेरे हैं। यह पुण्य की धरती है। गोपाल कांडा ने पंडित प्रदीप मिश्रा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे लोककल्याण के कार्य में लगे हुए हैं। भगवान भोले नाथ की कृपा से वे लोगों के कष्ट काटने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर कुटिया में आयोजित होने वाले विशाल भंडारा में श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने आज की कथा का आरंभ करते हुए कहा कि मानव देह भक्ति, सेवा और दान करने के लिए मिली है, इन सभी से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भक्त को शिव की कृपा प्राप्त होती है। व्यक्ति में सेवा भाव जरूर होना चाहिए। चाहे सेवा मंदिर में की जाए, कथा पंडाल में की जाए। अगर सेवा करना सीखना है तो गुरूद्वारा में जाओ वहां जाकर पता चलेगा कि सेवा क्या होती, कैसे की जाती है। रब की सेवा नहीं कर सकते तो जनसेवा करना, यह सेवा कभी खाली नहीं जाती है।
श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए विश्व विख्यात आध्यात्मिक गुरू पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज ने कहा कि शिवभक्त श्री बाबा तारा जी की कुटिया में संपूर्ण जगत का कल्याण कल्याण करने वाले शिव की कथा का श्रवण करना परम सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा आपने शिवलिंग पर जो जल चढ़ाया है बेल पत्र चढ़ाया है उसे शिव औषधि बनाकर आपको देता है। भगवान कुंदकेश्वर का जाप करते हुए ग्रहण करना सारे रोगों से छुटकारा मिल जाएगा। डॉक्टर पर भी भरोसा करना क्योंकि वह भी शिव रूप हैं। शिव कथा पाारसमणि से भी ज्यादा गुणयुक्त है जो शिवकथा का श्रवण कर ले वह अमृत के समान होता है। शिव अपने भक्त से कहते है कि तू मेरे पास आ मैं तेरे सारे कष्ट दूर कर दुंगा। पर मुझे बुलाने के लिए एक बार मेरे पास आना होगा।
उन्होंने कहा कि शिवपुराण कथा दूसरी बार एक शिवभक्त संत श्री बाबा तारा जी की कुटिया में हो रही है, जहां एक साथ शिव और बाबा तारा जी का आशीर्वाद मिल रहा है।
कुंदकेश्वर का जाप करने से हर संकट दूर होता है
उन्होंने कहा कि जब भी आप परेशानी में हो तो भगवान शिव के रूप कुंदकेश्वर का जाप करना। शिवालय पर एक लोटा जल और एक बेलपत्र चढ़ाना, जल का आंचमन और बेलपत्र का सेवन करना सारी संकट दूर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि सबके जीवन में दुख आते है, भगवान श्रीराम पर भर भी संकट आया था,, श्रीकृष्ण ने संकट झेले थे। पृथ्वी पर जन्म कर्मो का फल भोगन के लिए होता है, पिछले जन्म में जो कर्म किए है उसके अनुसार ही उन्हें भोगना होता है। देवता और असुर दोनों को शिव की कृपा का फ ल मिलता है। उन्होंनें श्रद्धालुओं को 12 ज्योतिर्लिंग के उदभव के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि क लयुग में जिसने शिव कथा का श्रवण किया उसे मन वांछित फ ल मिलता हैं।
सिरसा में तीन कथाएं और होनी चाहिए:गोपाल कांडा
पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज के अनुसार श्रद्धालुओं को कम से कम पंाच शिव कथाएं पंडाल में जाकर जरूर सुननी चाहिए तो सिरसा में दो क था हो चुकी है और तीन कथाएं भी होनी चाहिए ऐसा सिरसावासी भी चाहते हैं। इस पर पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज ने कहा कि अगर बाबा की इच्छा होगी तो कथा करने आएंगे।
पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज भक्तों से मिले
पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज शनिवार रात्रि संत निवास में मरीजों से मिले और उन्हें फल रूपी प्रसाद प्रदान किया। इसके बाद उन्होंने पूर्व मंत्री गोपाल कांडा और गोबिंद कांडा के साथ खुली गाड़ी में सवार होकर कुटिया में चक्कर लगाया और श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान किया। अपने बीच पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज ने को पाकर श्रद्धालु गदगद दिखाई दिए। श्रद्धालुओं ने पूर्व मंत्री गोपाल कांडा और गोबिंद कांडा द्वारा किए गए प्रबंधों की जमकर सराहना की और उनका धन्यवाद किया।