home page

श्री खाटू श्याम धाम में श्री श्याम रंगारंग महोत्सव की धूम, शाम-सवेरे देखूं तुझको...भजन पर जमकर झूमे श्याम श्रद्धालु

 | 
 श्री खाटू श्याम धाम में श्री श्याम रंगारंग महोत्सव की धूम, शाम-सवेरे देखूं तुझको...भजन पर जमकर झूमे श्याम श्रद्धालु
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में रानियां रोड स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में श्री श्याम परिवार ट्रस्ट द्वारा श्री श्याम रंगारंग महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव के दौरान बाबा का श्रृंगार किया गया। पूजा अर्चना के साथ भजन संकीर्तन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। भजन गायक डा. श्याम सुंदर गुप्ता, सरदार मनदीप सिंह ने बाबा खाटू श्याम के भजनों खाटू वाले श्याम कस के पकड़ लो मेरा हाथ, श्याम सवेरे देखूं तुझको कितना सुंदर रूप है, हार गया मैं बाबा अब तो दामन थाम ले, हारा हूं बाबा पर तुझ पर भरोसा है, सांवरे मुझे तेरी जरूरत गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। रात्रि तक बाबा श्याम का भजन कीर्तन चलता रहा। 

 श्री खाटू श्याम धाम में श्री श्याम रंगारंग महोत्सव की धूम, शाम-सवेरे देखूं तुझको...भजन पर जमकर झूमे श्याम श्रद्धालु


श्री खाटू श्याम धाम रानियां रोड के प्रधान डा. श्याम सुंदर गुप्ता ने बताया कि एकादशी पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया। कीर्तन के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। मंदिर प्रांगण में ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर सरोज नुहियांवाली, पूनम गुप्ता, सुनीता गुप्ता, संतोष रातुसरिया, वैशाली रातुसरिया, कविता शर्मा, रेणु शर्मा, रमनीत कौर, रेखा रातुसरिया, ममता तंवर, सुषमा मूंदड़ा, दिव्या चावला, भारत भूषण गुप्ता, डा. श्याम सुंदर गुप्ता, सुनील गुप्ता, संजीव गुप्ता, हर्ष बांसल, मोहित महेश्वरी, अशोक शर्मा, प्रदीप रातुसरिया, कपिल शर्मा, सन्नी चावला, गोविंद शर्मा, सुमित चौधरी, अनिल बांसल सहित काफी सं या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे।
    श्री खाटू श्याम धाम में श्री श्याम रंगारंग महोत्सव की धूम, शाम-सवेरे देखूं तुझको...भजन पर जमकर झूमे श्याम श्रद्धालु

श्याम बाबा को भोग लगाकर बांटी प्रसादी:
खाटू श्याम धाम रानियां रोड की ओर से महाभोग, भजन संध्या व महाआरती का आयोजन किया। इस अवसर पर फूलों की बाबा की पावन झांकी सजाई गई। इस दौरान बाबा श्याम को भंडारे का महा भोग का प्रसाद लगाकर प्रसादी बांटी। मण्डल प्रवक्ता दिपेश गोयल ने बताया कि इस मौके पर महाआरती, भजन कीर्तन व महा भोग का कार्यक्रम हुआ। इसमें भक्तों ने उत्साह से भाग लिया।

WhatsApp Group Join Now