home page

महादेव के पंच कैलाशों में से एक श्रीखंड महादेव यात्रा आज से हो गई शुरू

 | 
श्रीखंड महादेव यात्रा
mahendra india news, new delhi

उत्तर भारत की सबसे कठिनतम धार्मिक यात्राओं में शुमार श्रीखंड महादेव यात्रा रविवार से शुरू हो गई है। 
महादेव के पंच कैलाशों में से एक और श्री खंड महादेव यात्र 27 जुलाई तक चलेगी। इस धार्मिक यात्रा को लेकर भक्तों को इंतजार था। जो इंतजार रविवार से आखिर खत्म हो गया। 


श्री खंड महादेव यात्रा का शुभारंभ के लिए यात्रा ट्रस्ट की अध्यक्ष एवं डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने जाओं, बड़ींगचा से 3 किमी पैदल चलकर बेस कैंप सिंह गाड़ देर शाम पहुंची। बेस कैंप सिंह गाड़ में उन्होंने श्रीखंड सेवा समिति अरसू, रामपुर, हमीरपुर, के पंडाल में शिव भक्तों के साथ संध्याकाल की शिव आरती में भी भाग लिया। इस दौरान उन्होंने लंगर का विधिवत उद्घाटन भी किया और अपने हाथों से शिव भक्तों को लंगर का स्वादिष्ट खाना भी परोसा।