home page

हरियाणा में ऐसा सजा श्याम बाबा का दरबार, देखकर दंग रह गये भक्त, 50 लाख के नोट से भव्य सजा बाबा का दरबार

 | 
Shyam Baba's court decorated like this in Haryana, devotees were stunned to see, Baba's court decorated grandly with 50 lakh notes

mahendra india news, new delhi
सीकर में हारे के सहारे खाटू श्याम में भक्तों की भीड़ लगी रहती है। हरियाणा में श्याम बाबा दरबार सजने की बड़ी चर्चा हो रही है। ऐसा इसलिए कि बाबा के सजे दरबार को लेकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल हरियाणा में श्री श्याम मंदिर हांसी के 52 वे महोत्सव के दौरान श्याम बाबा का 50 लाख के नोटों से दरबार शनिवार को सजाया गया है।  दिल्ली से आए कारीगरों द्वारा 20 दिन में नोटों की मालाओं को तैयार किया गया है। गौरतलब है कि श्री श्याम मंदिर हांसी के 51 वे महोत्सव में 20 लाख रुपये का लक्ष्मी सिंगार हुआ था।

आपको बता दें कि इस बाबा श्याम के दरबार में सजावट में 10 रुपये के नोट से लेकर 500 रुपये तक के नोटों का इस्तेमाल किया गया है। यही नहीं श्याम बाबा के दरबार में नोटों की गड्डियां भी रखी गई। श्री श्याम मंदिर कमेटी ने दावा भी किया कि हरियाणा प्रदेश में श्याम बाबा का इतना भव्य लक्ष्मी सिंगार कहीं नहीं हुआ है।

छोटी खाटू नगरी के नाम से प्रसिद्ध हांसी में श्याम बाबा का महोत्सव चल रहा है। हर वर्ष होने वाला सालाना वार्षिक महोत्सव में सारे देश में प्रसिद्ध है। श्याम बाबा के इस महोत्सव में पूरे देश से अलग-अलग एरिया से श्याम बाबा के भक्त यहां पहुंचते हैं। 


श्री श्याम मित्र मंडल एवं श्री श्याम भवन ट्रस्ट के प्रधान जगदीश राय मित्तल ने बताया कि हारे का सहारे बाबा श्याम बाबा का 52वां महोत्सव 8 दिवसीय मनाया जा रहा है। महोत्सव के 7वें दिन श्याम बाबा का लक्ष्मी श्रृंगार किया गया है, इस पर करीबन 50 लाख रुपये के नोटों का प्रयोग किया गया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में इससे पहले बाबा का इतना भव्य लक्ष्मी श्रृंगार कहीं नहीं हुआ है।

WhatsApp Group Join Now