सिरसा श्री बाबा तारा जी कुटिया में आकर्षण का केंद्र बनी गुफा और श्रीराम वाटिका, गुफा को दिया गया है भव्य रूप

Sirsa cave and Shri Ram Vatika become the center of attraction in Shri Baba Tara Ji Kutiya, the cave has been given a grand look
Haryana के सिरसा में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर श्रीतारा बाबा कुटिया में नानी बाई को मायरो कथा शुरू हो चुकी है, कुटिया भव्य रूप से सजकर तैयार है, शिवभक्तों के आने-जाने का सिलसिला जारी है। श्रीराम वाटिका, वृंदावन वाटिका और गुफा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, गुफा को नए रूप में सजाया संवार गया है, नई मूर्तियां है,दीवारों पर रंगीन सजावट की गई है।
श्रीराम वाटिका, वृंदावन वाटिका और गुफा में जाते ही श्रद्धालु नतमस्तक हो जाते हैं। सत्संग स्थल पर जाने से पहले श्रद्धालु, श्री रामवाटिका, श्री बाबा तारा जी की समाधि और शिवालय में जाकर पूजा अर्चना करते है। बाद में गुफा देखना नहीं भूलते। ग्रामीण क्षेत्रों से श्रद्धालुओं बड़ी संख्या में कुटिया पहुंचे रहे है। कुटिया की भव्यता देखकर सभी श्रद्धालु कांडा बंधुओं का आभार व्यक्त करना नहीं भूलते।
आपको बता दें कि श्री बाबा तारा जी कुटिया को इस बार भव्य रूप प्रदान किया गया है, गुफा का जीर्णोद्धार किया गया है, पुरानी मूर्तियों के स्थान पर नई मूर्ति स्थापित करवाई गई है, फर्श को नए सिरे से बनाया गया है, गुफा के भीतर सजावट की गई है, गुफा देखते ही बनती है। इसके साथ ही समुंद्र मंथन का भव्यता प्रदान की गई है। 22 जनवरी को SIRSA में निकाली गई भव्य श्रीराम शोभायात्रा के दौरान कुटिया में 31फुट ऊंची भगवान श्रीराम की प्रतिमा स्थापित की गई। उस स्थान को श्रीराम वाटिका नाम दिया गया। इस वाटिका में हाथी, हनुमान की अनेक प्रतिमाएं स्थापित की गई। शिवरात्रि को लेकर श्रीराम वाटिका में श्रीराम धुन गाते हुए हनुमान और उनके साथी, श्रीराधा कृष्ण दरबार, मां दुर्गा का दरबार, धर्मराज, भगवान श्री गणेश, श्रीरामेश्वरम धाम, शिव परिवार दरबार की झांकियां लगाई गई है।
रात्रि को जैसे ही रंग बिरंगी लाइटें जलती है तो दृश्य और भी मनोहारी हो जाता है। पूरे कुटिया परिसर को रंगीन रोशनी से सजाया गया है। कुटिया की भव्यता और सजावट को देखकर हर श्रद्धालु विधायक गोपाल कांडा और उनके अनुज श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा का आभार व्यक्त करता है।