शिवमय हुआ सिरसा, महाशिवरात्रि पर श्री बाबा तारा जी कुटिया में आयोजित भंडारे में श्रद्धालु की भीड़ ने अब के सारे रिकार्ड तोड़े

हरियाणा के सिरसा में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर बुधवार को नगर के सभी शिवालयों में भगवान शिव के भक्तों कि भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव के जयकारे के साथ जलाभिषेक किया। सिरसा में रानियां रोड स्थित श्री बाबा तारा जी कुटिया में सुबह छह बजे हवन का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य यजमान पूर्व मंत्री गोपाल कांडा, कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा रहे। सभी श्रद्धालुओं ने सुख, शांति, समृद्धि और सर्वमंगल कामना को लेकर हवन में आहुतियां डाली। इस मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जहां पर एक लाख से अधिक से श्रद्धालुओं के लिए भंडारे के प्रसाद का प्रबंध किया गया। श्रद्धालुओं की भीड़ ने इस बारे सारे रिकार्ड तोड़ दिए। कुटिया के हर पार्क श्रद्धालुओं से खचाखच भरे हुए थे। कुटिया के मुख्यद्वार तक श्रद्धालुओं की कतार लगी हुई थी। समाचार लिखे जाने तक भंडारा जारी था। उधर पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा सभी को शिवरात्रि की बधाई दी।
श्री बाबा तारा जी कुटिया में समाधि परिसर के पास यज्ञशाला में सुबह छह बजे हवन का आयोजन किया गया। जिसे पंडित दीपांशु व्यास, पंडित शंकरलाल शर्मा, पंडित ओमप्रकाश शर्मा, पंडित संदीप शर्मा ने हवन संपन्न करवाया। सभी यजमानों ने सुख, शांति, समृद्धि और सर्वमंगल कामना को लेकर हवन में आहुतियां डाली। इस मौके पर सिरसा के पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा, उनकी धर्मपत्नी सरस्वती कांडा, गोबिंद कांडा, सरिता कांडा, संगीता कांडा, गोबिंद अग्रवाल, कोकिला अग्रवाल, लखराम कांडा, छवि कांडा, धवल कांडा, नंदिता कांडा, धैर्य कांडा, माधव अग्रवाल ने हवन आहुतियां डाली और शिवालय में जाकर जलाभिषेक किया। उधर हिसारिया बाजार हरियाणा लोकहित पार्टी कैंप कार्यालय में स्थापित शिव प्रतिमा के समक्ष पूजन किया गया। पंडित कमल शर्मा, पंडित परीक्षित शर्मा, पवन शास्त्री ने पूजन संपन्न करवाया। इस मौके पर विजय यादव, रवि फुटेला, दीपक पंवार, मनोज कुमार ,नितेश मित्तल, सुभाष कुमार, बालकृष्ण, मौजूद थे।
उधर श्री बाबा तारा जी कुटिया के सत्संग स्थल पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। श्री बाबा तारा कुटिया चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपाल कांडा और कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने प्रसाद वितरित कर भंडारे का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गोपाल कांडा ने कहा कि भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने से व्यक्ति का कल्याण होता है। इससे न केवल आपसी भाईचारा बढ़ता है बल्कि साथ में भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर श्रद्धालु रोग मुक्त हो जाता है। इस भंडारे में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई। समाचार लिखे जाने तक भंडारा जारी था। दूसरी ओर उधर गोपाल कांडा सभी को महाशिवरात्रि की बधाई दी।