सूर्य ग्रहण: 500 वर्ष के बाद सूर्य ग्रहण पर चतुर्ग्रही योग का दुर्लभ संयोग, धनदौलत वाले होंगे ये 4 राशि वाले

mahendra india news, new delhi
सूर्य ग्रहण से कई राशि वालों का भाग्य चमकने वाला है। ज्योतिष के मुताबिक 8 अप्रैल को मीन राशि में 4 ग्रह मिलकर चतुर्ग्रही योग बना रहे हैं। इस दिन वर्ष 2024 का प्रथम सूर्य ग्रहण भी लग रहा है। ऐसा दुर्लभ संयोग करीब 500 वर्ष के बाद बन रहा है जब सूर्य ग्रहण के दिन मीन राशि में सूर्य, बुध, राहु और शुक्र मिलकर चतुर्ग्रही योग बना रहे हो।
ज्योतिषचार्य पंडित नीरज शर्मा ने बताया कि सूर्य ग्रहण के दिन बन रहे इस चतुर्ग्रही योग का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, वहीं 4 राशि वालों के लिए तो यह बहुत ही शुभ रहने वाला है।इन जातकों की धन-दौलत में इजाफा होगा, इसी के साथ ही जॉब-व्यापार में तरक्की के भी योग बनेंगे। कह सकते हैं कि इन 4 राशि वालों के लिए 8 अप्रैल से अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं।
सूर्य ग्रहण 2024 चमकाएगा भाग्य
मेष राशि
इस राशि वालों के लिए यह सूर्य ग्रहण और चतुर्ग्रही योग बहुत फायदा दे सकता है, आपको अचानक धन लाभ हो सकता है, व्यापार में विशेष फायदा होने के योग बन रहे हैं, बेरोजगार युवाओं को नौकरी के नए अवसर मिलेंगेद्ध वहीं नौकरीपेशा व्यक्तियों को प्रमोशन और इंक्रीमेंट मिल सकता है।
वृषभ राशि
इस वर्ष का पहला सूर्य ग्रहण वृषभ राशि वालों को शुभ फल देगा, साक्षात्कार-परीक्षा में कामयाबी मिल सकती है, नई जॉब मिलने के योग हैं, वाहन सुख मिलेगा. आर्थिक फायदा होगा, वैवाहिक जिंदगी में खुशहाली रहेगी।
सिंह राशि
इस वर्ष सूर्य ग्रहण पर बन रहा चतुर्ग्रही योग सिंह राशि के व्यक्तियों के लिए अनुकूल सिद्ध हो सकता है, आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी, कोई बड़ी इच्छा या कार्य पूरा होने की खुशी रहेगी, परिजनों से सहयोग मिलेगा. रुका हुआ पैसा मिलेगा. नये घर, गाड़ी खरीदने के योग बन रहे हैं।
धनु राशि
इस राशि वालों को यह सूर्य ग्रहण और मीन राशि में इक_ा हुए चारों ग्रह अनुकूल फल देंगे, आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार आएगा। धन आने के नए-नए रास्ते बनेंगे, आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। व्यापार में फायदा होगा. आपकी योजनाएं सफल होंगी, नए संकर्प बनेंगे जो भविष्य में फायदा देंगे।
note जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है hum इसकी पुष्टि नहीं करता है