home page

अपना लो मंगलवार के दिन ये 6 उपाय, सारे दिन मिलेंगी खुशखबरी; बजरंग बली कर देंगे कृपा

 | 
Adopt these 6 measures on Tuesday, you will get good news all day long; Bajrang will sacrifice please
mahendra india news, new delhi

आज 26 नवंबर को मंगलवार का दिन है। मंगलवार का दिन अपने आप में खास महत्व रखता है। वैसे देखे तो हिंदू धर्म में हफ्ता के 7 दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित माने जाते हैं. मंगलवार का दिन बजरंग बली की आराधना में अर्पित है। 

मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से जो जातक भगवान हनुमान जी का पूजा-पाठ कर उन्हें याद करता है, उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। इसी के साथ ही उसे तमाम दुख-संकटों से मुक्ति भी मिलती है। अगर मंगलवार के दिन कुछ उपाय कर लिए जाए तो कार्य सफल हो जाएंगे। आज हम आपको मंगलवार को किए जाने वाले ऐसे ही उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं. 

ये किए जाने वाले उपाय
ज्योतिषचार्य पंडित नीरज शर्मा ने बताया कि मंगलवार के दिन बर्ह्म मुहूर्त में उठकर नित्य के पश्चात स्नान करें. इसके बाद साफ कपड़े पहनकर हनुमान मंदिर में जाकर उनकी आराधना करें. 
भगवान हनुमान जी की पूजा के दौरान उन्हें माला पहनाकर चोला चढ़ाएं. ऐसा करने से वे बेहद प्रसन्न होते हैं. इसके पश्चात उन्हें लड्डुओं का भोग लगाना न भूलें। 


 
इसके बाद वहीं बैठकर कुछ देर भगवान हनुमान चालीसा का पाठ करें, इसी के साथ ही पूजा के पश्चात लाल रंग की चीजें गुड़, शहद, लाल रंग के वस्त्र, मूंगफली और मसूर की दाल दान करें. 
मान्यता है कि मंगलवार के दिन मंदिर में ध्वजा चढ़ाने से परिवार में आर्थिक समृद्धि बढ़ती है. साथ ही बिगड़े हुए काम अपने आप सुधरने लग जाते हैं. 

WhatsApp Group Join Now

इसी के साथ ही मंगलवार को आटे के 5 दीपक बनाकर बढ़ के पेड़ के पत्ते पर रखें और उन्हें प्रज्वलित करके हनुमान जी के मंदिर में रख आएं। 
मंगलवार शाम को नीम के पेड़ की जड़ पर जल चढ़ाएं। इसी के साथ ही चमेली के तेल का दीपक जलाना न भूलें. इससे बुरे समय से निजात मिलती है. 


नोट: ये दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, इसकी हम पुष्टि नहीं करते हैं।