home page

Temples of Uttarakhand: उत्तराखंड के तीन मंदिरों में दर्शन करने के लिए ड्रेस कोड लागू

मंदिर में लड़कियां छोटे कपड़े पहनकर दर्शन के लिए नहीं आ सकेगी
 | 
news

mahendra india news, sirsa

उत्तराख्ंाड के तीन मंदिरों में लड़कियों को तभी दर्शन करने दिए जाएंगे। जब वह पारंपरिक कपड़े पहनकर आएगी। महिलाओं के स्कर्ट या शॉर्ट्स पहनने पर मंदिर में एंट्री नहीं मिलेगी। जिन महिलाओं के शरीर का 80 फीसद से ज्यादा हिस्सा ढका हुआ होगा, वह ही मंदिर में जा पाएंगी। इन मंदिरों में महिलाओं और लड़कियों के लिए ड्रैस कोड लागू किया गया है। इन तीनों मंदिरों को मैनेज करने वाले महानिर्वाणी अखाड़े ने यह आदेश जारी किया है।

इन मंदिरों में ड्रेस कोड रहेगा
उत्तराखंड के तीन मंदिरों में ड्रेस कोड लागू रहेगा। इनमें हरिद्वार के दक्ष प्रजापित मंदिर, पौड़ी के नीलकंठ महादेव मंदिर और देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर हैं। इनमें लड़कियां छोटे कपड़े पहनकर दर्शन के लिए नहीं आ सकेगी। 

अखाड़े के सेक्रेटरी, महंत रविंदर पुरी ने कहा कि मंदिरों में कोई भी दर्शन करने के लिए आ सकता है। श्रद्धालुओं को मंदिरों में देश के पारंपरिक कपड़े पहन कर जाना चाहिए। देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर में इसके लिए एक बोर्ड भी बनाया गया है।

बता दें कि उत्तराखंड से पहले नागपुर के 4 मंदिरों में भी ड्रेस कोड हुआ था। इसके लिए महाराष्ट्र मंदिर महासंघ ने 26 मार्च को बताया था। इनमें गोपालकृष्ण मंदिर (धंतोली), संकट मोचन पंचमुखी हनुमान मंदिर (बेलोरी-सावनेर), बृहस्पति मंदिर (कानोलीबारा) और हिलटॉप दुर्गामाता मंदिर (मानवतानगर) में आपत्तिजनक कपड़े पहनने पर एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके लिए मंदिर के बाहर पोस्टर भी लगाया हुआ था। 

WhatsApp Group Join Now