home page

सिरसा नगरी इस दिन भजन सम्राट रवि बेरीवाल के भजनों से पहली बार गूंजेगी, पटियाला से आए कारीगरों द्वारा किया जाएगा बाबा श्याम का अद्भुत श्रृंगार

 | 
 सिरसा नगरी इस दिन भजन सम्राट रवि बेरीवाल के भजनों से पहली बार गूंजेगी
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में स्थित जनता भवन परिसर में श्री श्याम सेवक संघ के तत्वावधान में आगामी 17 अगस्त 2024 शुक्ल द्वादशी को सुनहरी श्याम सांवरिया के नाम कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम की रूपरेखा के लिए श्री श्याम सेवक संघ पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई। 

श्री श्याम सेवक संघ के प्रधान ललित जी हुक्के वाले ने बताया कि जागरण में कोलकाता से भजन सम्राट रवि बेरीवाल अपने भजनों से बाबा श्याम को रिझाएंगे व मानसा (पंजाब) से स्नेहा सोनी भी अपनी मधुर वाणी से बाबा श्याम की महिमा का गुणगान करेंगी। 

 सुनहरी श्याम सांवरिया के नाम भजन संध्या के अवसर पर मंच का संचालन सिरसा के राजेश गोयल रिंकू करेंगे। इस उत्सव में बाबा का भव्य दरबार देखने योग्य होगा। कर्नाटक के कारीगरों द्वारा बाबा का भव्य दरबार भी बिल्कुल नया बनाया जा रहा है। वहीं बाबा का अद्भुत श्रंगार पटियाला से आए कारीगरों द्वारा किया जाएगा। 


उन्होंने सभी श्याम प्रेमियों से करबद्ध विनती की है कि ज्यादा से ज्यादा सं या में बाबा के दरबार में हाजरी लगाने पहुंचे और बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त करें। इस बैठक में संजय महिपाल, दिनेश बंसल, विवेक मेहता, नवीन शर्मा, हनी सिंगल, दीपांशु वर्मा, पवन शर्मा, राकेश जैन, मनीष जिंदल, मोनू भारद्वाज, अमित साहुवाला, अंजनी गोयल, अंकित जैन, ग्रवित आहुजा, हरीश चावला, मनीष कंसल, मुकेश जोशी आदि सदस्य मौजूद थे।
 

WhatsApp Group Join Now