home page

केलनिया गांव की केलनियां नंदीशाला में धूमधाम से मनाया राधा-कृष्ण मंदिर का पहला स्थापना दिवस

 | 
The first foundation day of Radha-Krishna temple was celebrated with great pomp in Kelaniya Nandishala of Kelaniya village
mahendra india news, new delhi

सिरसा जिले के गांव केलनियां स्थित नंदीशाला में राधा-कृष्ण मंदिर के प्रथम स्थापना दिवस पर शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंच का संचालन कर रहे महावीर शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मु यातिथि उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल व विशिष्ट अतिथि के रूप में बीजेपी लीडर गोबिंद कांडा ने शिरकत की। उनके साथ समाजसेवी मनीष सिंगला, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप रातुसरिया, सिरसा विधायक गोकुल सेतिया भी मौजूद थे। 

The first foundation day of Radha-Krishna temple was celebrated with great pomp in Kelaniya Nandishala of Kelaniya village
इस मौके पर नंदीशाला कमेटी प्रधान पवन बंसल ने स ाी महानुभावों का पटका पहनाकर स्वागत किया। सर्वप्रथम मंदिर परिसर में हवन यज्ञ किया गया, जिसमें सभी महानुभावों ने आहूति डालकर पुण्य कमाया। इसके बाद महिला मंडल की ओर से मंदिर में भजन-कीर्तन किया गया। राधा-कृष्ण को भोग लगाकर भंडारे का शुभारंभ किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। 

The first foundation day of Radha-Krishna temple was celebrated with great pomp in Kelaniya Nandishala of Kelaniya village


प्रधान पवन बंसल ने बताया कि केलनियां नंदीशाला दिन-प्रतिदिन जनसहयोग से भव्य रूप लेती जा रही है। कल तो आवारा पशुओं की समस्या से जूझ रहे शहरवासियों को काफी हद तक नंदीशाला ने इस समस्या से निजात दिलाई है। उन्होंने कहा कि नंदियों की सेवा के साथ-साथ यहां अलग-अलग प्रकार के पक्षियों का भी पालन-पोषण किया जा रहा है। डॉक्टरों की एक टीम हर समय तैयार रहती है, जो बिमार नंदियों व पक्षियों का भी उपचार करती है। इस मौके पर महावीर शर्मा ने बताया कि नंदीशाला का भव्य द्वारा बनकर पूरा हो चुका है, जिसका निर्माण भाजपा नेता गोबिंद कांडा द्वारा करवाया गया है। इसके अलावा दो शैड, जिसमें एक गोबिंद कांडा व एक शैड पूर्व बिजली मंत्री रहे रणजीत सिंह ने भेंट किया था। उन्होंने बताया कि नंदीशाला प्रांगण में गौमाता के साथ भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा लगाई जा रही है, जिसका आगामी समय में उद्घाटन किया जाएगा। इस प्रतिमा के बाद नंदीशाला की भव्यता और बढ़ जाएगी। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे नंदीशाला में बढ़चढ़कर सहयोग करें, ताकि शहर कैटल फ्री हो सके। 

WhatsApp Group Join Now

इस अवसर पर सुधीर ललित मेहता, महेंद्र बणीवाला, प्रेम कंदोई, सुशील कंदोई, प्रवीण महिपाल, राजेंद्र सचदेवा, राजेश जलंधरा, राजेश गनेरीवाला, अशोक कुमार, अमित कुमार, ताराचंद करड़वाल सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।