home page

इन राशि वालों के लिए बहुत ही शुभ है नया सप्‍ताह, होगी धन दौलत की बरसात

जानिए किन राशि वालों के लिए क्या मिल सकता है फायदा 
 | 
जानिए किन राशि वालों के लिए क्या मिल सकता है फायदा 

mahendra india news, new delhi

इस सप्ताह कई राशि वालों के दिन अच्छे आने वाले हैं। यह सप्‍ताह कई राशि वालों को धन दौलत का फायदा करने वाला है। इस सप्‍ताह बन रहे गज केसरी राजयोग और बुधादित्य राजयोग इन व्यक्तियों को जमकर आर्थिक लाभ कराएंगे। 

मेष राशि
इस राशि वालों को खान-पान, सोने के समय में अनियमितता स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकती है। हालांकि नौकरी तलाश रहे व्यक्तियों का सपना पूरा हो सकता है।


 वृषभ 
इस वालों को किसी सहयोगी की ओर आकर्षित हो सकते हैं. कार्यक्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे. आपको पद-पैसा, प्रतिष्‍ठा मिलेगी. हालांकि वित्तीय मामलों में सावधानी रखें। 

मिथुन 
आपको अचानक धन लाभ हो सकता है. रिस्‍क लेने से फायदा होगा, जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त हो सकता है।

कर्क 
इस राशि वालों को आर्थिक स्थिति खास नहीं रहेगी, खर्च बढ़ सकते हैं. सामाजिक और धार्मिक कार्यों में भी खर्च हो सकता है, माता पक्ष की ओर से कोई समस्‍या या तनाव हो सकता है।  

सिंह 
इस राशि वालों के कारोबार में बड़ा लाभ होगा, आपको अचानक कोई फायदा होगा, रिस्क सोच-समझकर लें और अपने टारगेट को लेकर सजग रहें। 

WhatsApp Group Join Now

कन्या
इस राशि वालों को आर्थिक लाभ हो सकता है, सेहत की देखभाल में गड़बड़ी ना करें, करियर में कोई समस्‍या हो सकती है। 

तुला 
इस राशि वाले अपनी वाणी पर संयम रखें, वरना दिक्‍कत हो सकती है। करियर के लिए समय शानदार है। मनचाहा पद, रुपये मिलेगी. बचत करने में सफल रहेंगे।

 वृश्चिक 
इस राशि वाले अपने विचारों, स्थितियों को लेकर भ्रम में रह सकते हैं. स्वभाव में गुस्सा और चिड़चिड़ाहट आ सकती है. बेहतर होगा कि खुद पर ध्‍यान दें। 

धनु 
 इस सप्‍ताह परिवार में किसी गंभीर विषय पर चर्चा ना करें, वरना घर का माहौल खराब हो सकता है। कार्यक्षेत्र में भी विपरीत स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। 

मकर 
इस राशि वालों के उदासी महसूस होगी. आलोचना सहनी पड़ सकती है. वाणी पर नियंत्रण रखें और इस समय को संयम से निकालें। 

कुंभ 
इस राशि वाले जीवन में व्यावहारिक दृष्टिकोण बनाकर रखें. धन लाभ हो सकता है, कार्य पूरे होने में देरी हो सकती है।