home page

15 नवंबर तक का वक्त इन 3 राशियों के लिए बहुत ही अशुभ, चलना होगा संभलकर

 | 
15 नवंबर तक का वक्तइन 3 राशियों के लिए बहुत ही अशुभ, चलना होगा संभलकर
mahendra india news, new delhi

आने वाले समय में कई राशि वालों को संभल कर चलना होगा। शनि ग्रह की चाल में बदलाव जिंदगी में बड़े बदलाव ला सकती है। यानि कहे कि बड़ी उथल-पुथल मच सकती है, शनि देव 29 जून 2024 को कुंभ राशि में वक्री हो चुके हैं और 15 नवंबर 2024 तक वक्री रहेंगे। इससे 3 राशि वालों पर बुरा प्रभाव रहेंगा। यानि इन राशि वालों को संभलकर चलना होगा।  

आपको बता दें कि ज्योतिषचार्य पंडित नीरज शर्मा ने बताया कि शनि कर्म के मुताबिक फल देते हैं, जब वे वक्री होते हैं तो उनका कहर बढ़ जाता है। शनि जब कष्‍ट देते हैं तो आर्थिक तंगी झेलनी पड़ती है, तरक्की में रुकावट आती है। 
मकर राशि 
इस राशि वालों के लिए शनि की उल्टी चाल का नकारात्मक असर रहेगा। इन जातकों पर जिम्‍मेदारियों का बोझ होगा और किस्‍मत का साथ ना मिलने से कार्य पूरे होने में देरी हो सकती है। सेहत का ध्‍यान रखें, वरना परेशानी हो सकती है। 


कुंभ राशि 
इस राशि वालों को बता दें कि शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में ही वक्री हैं। आमतौर पर शनि कुंभ राशि वालों को शुभ फल देते हैं लेकिन वक्री चाल इन जातकों के लिए ठीक नहीं है। इसके लिए आपको विवादों से दूर रहना होगा। बुरा बोलने से बचें. वर्कप्‍लेस पर परेशानी हो सकती है. 

WhatsApp Group Join Now

मीन राशि
इस राशि वाले जातकों को वक्री कोई नुकसान हो सकता हैं, इस राशि वालों को किस्‍मत का साथ नहीं मिलेगा. मानसिक अशांति, तनाव झेलना पड़ सकता है. बेवजह खर्च होंगे, इसी के साथ ही कोई बीमारी तंग करेगी।  


नोट : ये दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।