हरियाणा के सिरसा में श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर में साप्ताहिक हरिकथा व स्वर्ण जयंति स्थापना दिवस पर हुआ भव्य समारोह
हरियाणा के सिरसा में श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर सिरसा में साप्ताहिक हरिकथा व स्वर्ण जयंति स्थापना दिवस समारोह संपन्नहुआ। बिश्नोई सभा, सिरसा के 50वें स्थावना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में स्थानीय श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर प्रांगण में चल रही साप्ताहिक हरिकथा व मु य कार्यक्रम संपन्न हुआ। रात्रि को मंदिर में भव्य जागरण आयोजित किया गया, जिसमें आचार्य स्वामी रामाचार्य महाराज व भजन मंडली ने आरती, साखी व भजनों द्वारा उपस्थित जनसमूह को धर्म-नियमों व सबदवाणी अनुसार जीवन यापन करने के लिए प्रेरित किया।
इसी के साथ ही प्रभु गुणगान व आरती के साथ जागरण को विश्राम दिया। प्रचार सचिव डा. मनीराम बिश्नोई प्रात: काल 120 सबदों से हवन यज्ञ व पाहल पश्चात सभा की आम बैठक व मु य कार्यक्रम रहा। इससे पहले सरसाईनाथ मंदिर के महंत सुंदराईनाथ ने ध्वजारोहण किया। मु य कार्यक्रम में गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई मु य अतिथि थे। चौ. सुधीर गोदारा नीमड़ी व डा. एमके भादू सीएमओ सिरसा विशिष्ट अतिथि रहे। अन्य विशिष्ट अतिथि में गौशाला समिति, जिला सिरसा के प्रधान योगेश बिश्नोई, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा मुकाम के उपाध्यक्ष सोमप्रकाश बिश्नोई, विनोद कुमार कसवां गुसाईआना, डा. यशपाल सिंगला, कंट्रोलर ऑफ एग्जामिन जीजेयू हिसार, कुलपति डा. वंदना रितंबरा, पूजा धारणिया, सुनील धारणिया, जगदीश सिंवर सहित अनेक गणमान्य महानुभाव उपस्थित थे।
पवित्र ज्योत प्रज्जवलन व आरपी स्कूल खैरेकां की छात्राओं व मोहित गोदारा द्वारा साखी गायन के साथ कार्यक्रम का श्री गणेश हुआ। स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत गाया व खेजड़ली बलिदान घटना पर एक नाटक की प्रस्तुति दी। सभा सचिव ओपी बिश्नोई ने स ाी पधारे हुए महानुभावों का स्वागत किया व सभा का लेखा-जोखा, गतिविधियों व भावी योजनाओं, कार्यक्रमों की रूपरेखा पेश की। मंच संचालन प्रसार सचिव डा. मनीराम सहारण ने किया। कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं व उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रबुद्ध/प्रतिष्ठितजनों को स मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में अंजनी, नेहा, निकिता, लक्षिता, जतिन, जीया, रितु, संजना, साईना, स्नेहा,अक्षिता, शिक्षा, गौरव, गितांशु, कार्तिक, आयुषिपाल, आर्यन, दिव्यांशु, परा, डा. ज्योतिबाला को पुरस्कृत किया गया।
खेल क्षेत्र में विनोद गोदारा, विविआ सिहाग, सान्वी, पारथी, लवण्या, सविना, राजकीय सेवा में चयनित होने पर उज्जवल डूडी, पूजा धारणिया, मोहित लेघा व सौरव तथा जीव रक्षा, वृक्षारोपण, समाजसेवा क्षेत्र में आनंद चौटाला, जगदीश कसवां, समाजसेवा ट्रस्ट गंगा जंडवाला प्रधान विक्रम थापन व अन्य आजाद युवा क्लब प्रधान लखुआना रमनदीप व सहयोगी, जगदीश लटियाल, जिले सिंह गोदारा, हंसराज मांजू, रामचंद्र बैनीवाल, दलीप सिंह मांजू व दारा सिंह डेलू को स मानित किया। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों व अन्य विशिष्ट अतिथियों ने अपने संबोधन में पर्यावरण संरक्षण, जीवरक्षा, शिक्षा के महत्व, स्वास्थ्य, नशामुक्ति, वृक्षों की महिमा व युक्तिपूर्वक जीवनयापन करने जैसे विषयों पर अपने विचार रखे। प्रियांशी बैनीवाल ने ाी समाज में व्याप्त नशावृत्त्ति व अन्य बुराइयों को दूर करने हेतु अपने विचार रखे। कुलपति ने विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न कोर्सों से अवगत करवाया तथा एक सोवेनियर/मिमेंटों/स्मारिका सभा के भेंट किया तथा विश्वविद्यालय द्वारा सभा को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
सीएमओ डा. भादू ने स्वास्थ्य टिप्स देने के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी कार्यों में सभा की मदद करने की बात कही। आचार्य स्वामी रामाचार्य महाराज ने अपने संबोधन में सात दिनों में दिए गए संदेशों को सारांश में वर्णन करते हुए गुरु जांभोजी के बताए नियमों व सबदवाणी अनुसार जीवन यापन करने का आह्वान किया तथा आर्शीवचनों के साथ सभी के लिए मंगल कामनाएं की।
आरपी स्कूल की छात्राओं को भी प्रोत्साहित किया गया। अगले वर्ष 13 सितंबर 2025 तक सभा का स्वर्ण जयंति स्थापना वर्ष होने के कारण साल में जांभाणी ज्ञन परीक्षाएं, शिविरों, संगोष्ठियों, आंखों के शिविर, रक्तदान शिविर जैसे कार्यक्रम करवाने का प्रस्ताव रखा गया। इस मौके पर प्रधान खेमचंद बैनीवाल, सचिव ओपी बिश्नोई, उपप्रधान कृष्णपाल व ओमप्रकाश पूनियां, कोषाध्यक्ष राजकुमार बैनीवाल, सहसचिव जगतपाल कड़वासरा,
देशकमल सीगड़, सुशील बैनीवाल, कृष्णलाल बैनीवाल, कार्यकारिणी सदस्यों व सेवक दल सदस्यों के अतिरिक्त शहर व आसपास के गांवों से आए श्रद्धालु उपस्थित थे। प्रसाद ग्रहण के साथ समारोह संपन्न हुआ।