home page

यह उपाय दूर करेंगे कार्तिक माह में शादी में आ रही बाधाएं, जल्द ही बजेगी घर में शहनाई

जानिए क्या करें आप उपाय

 | 
जानिए क्या करें आप उपाय

mahendra india news, new delhi

देशभर में हिंदू धर्म में कार्तिक माह को सबसे पवित्र माह माना जाता है। आपको बता दें कि हिंदू मान्यताओं के मुताबिक कार्तिक माह भगवान विष्णु को समर्पित होता है। इस माह में अगर किसी व्यक्ति की शादी में बाधा आ रही है तो उसे कुछ उपायों को अपनाना चाहिए, इससे कि उसकी हर प्रकार की बाधाएं दूर हो जाएगी। 


यह उपायों को अपनाने से न केवल व्यक्तिकी शादी में आ रही अड़चने दूर होती हैं बल्कि कुंडली के हर प्रकार के दोषों से भी निजात मिलती है। बता दें कि इन अचूक उपायों के बारे में जानें। 

29 अक्टूबर से ही कार्तिक माह की शुरुआत हुई। इस माह का समापन 27 नवंबर को होगा। कार्तिक माह के खत्म होते ही चातुर्मास भी खत्म होगा। इसके बाद शादी के मुहूर्त की शुरुआत हो जाएगी। यानी कि  कार्तिक माह  की समाप्ती तक व्यक्ति इन उपायों को अपना सकता है।

कार्तिक माह का प्रथम उपाय
इस उपाय में व्यक्ति को शुक्ल पक्ष की पंचमी तारीख से एकादशी तक यानी कि 7 दिन तक सुबह जल्दी उठना होगा, आपको ध्यान रखें कि आसमान तारे हो तो उसी समय नहा लें, इसके बाद एक चौकी पर लाल रंग के कपड़े को बिछाएं और उस पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें। पूजा के दौरान पीले रंग के फूल का प्रयोग करें, फिर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ जरूर करें। 

WhatsApp Group Join Now


द्वितीय उपाय
मंगल दोष को दूर करने के लिए कार्तिक माह में आने वाले मंगल को काले पत्थर के शिवलिंग पर गंगाजल में कच्चा दूध, मिश्री और गुलाब के फूल को मिला कर चढ़ाएं। 

तृतीय उपाय
कुंडली के पितृ दोष भी शादी विवाह में बाधा बनते हैं, इसके लिए कार्तिक माह में शाम के समय पीपल के पत्तों पर बत्ती रखें और किसी नदी या तालाब में दीप दान भी करें।

चौथा उपाय
इस कार्तिक माह में सूर्योदय से पहले उठें और नहा लें, इसके बाद तुलसी में जल चढ़ाएं, ध्यान रखें कि रविवार के दिन तुलसी में जल नहीं डालें।