home page

इन 6 पावन धामों में आज भी माना जाता है बाला जी का वास, यहां पर दर्शन करने से मिलता है शुभ फल

 | 
These six sacred shrines are still believed to be the abode of Lord Balaji; a visit here brings auspicious results
mahendra india news, new delhi

धार्मिक मान्यता के मुताबिक बाला जी अपने भक्त की हमेशा रक्षा करते हैं। आज भी ऐसे कई दिव्य स्थान देखने को मिलते हैं, जहां हनुमान जी वास माना जाता है। इस लेख में आज आपको कुछ ऐसी पवित्र जगहों के बारे में, जहां हनुमान जी का वास माना जाता है और दर्शन करने से संकट दूर हो सकते हैं।

हनुमान गढ़ी मंदिर
आपको बता दें कि अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर है। धार्मिक मान्यता के मुताबिक इस मंदिर में बाला जी के दर्शन करने से साधक के सभी दुख और संकट दूर हो सकते हैं। इसी के साथ ही प्रभु को लाल चोला चढ़ाने से सभी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। हनुमानगढ़ी मंदिर को बजरंगबली का माना जाता है। भक्त प्रभु श्रीराम के दर्शन करने से पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में बाला जी के दर्शन करते हैं। मान्यता है कि हनुमानगढ़ी से हनुमान जी अयोध्या की रक्षा करते हैं।

हनुमान धारा
धार्मिक मान्यता के अनुसार, उत्तर प्रदेश में चित्रकूट में सोने की लंका में आग लगाने के बाद हनुमान जी पूंछ में लगी आग को बुझाने के लिए पहुंचे थे, इसी कारण इसे हनुमान धारा कहते हैं। यहां धारा का भव्य नजारा देखने को मिलता है। आपको बता दें कि यह स्थान हनुमान जी की ऊर्जा के साथ जुड़ा हुआ है।

WhatsApp Group Join Now

मानसरोवर झील
इसी के साथ ही तिब्बत के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में मानसरोवर झील है। यह कैलाश पर्वत के पास स्थित है। धार्मिक मान्यता के मुताबिक हनुमान जी कैलाश पर्वत की यात्रा के दौरान मानसरोवर झील की भी यात्रा की थी। मानसरोवर झील को हनुमान जी के पवित्र स्थानों में हं।