home page

इस दिन है हरियाली तीज, ऐसे हरियाली तीज की पूजा से मिलेगा बड़ा फायदा

 | 
इस दिन है हरियाली तीज, ऐसे हरियाली तीज की पूजा से मिलेगा बड़ा फायदा
mahendra india news, new delhi

हर साल सावन माह में हरियाली तीज का इंतजार रहता है। हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है। इस दिन भगवान शिव और पार्वती मां की पूजा करने का विधान है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था। सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का व्रत रखा जाता है। इस वर्ष हरियाली तीज का व्रत 7 अगस्त 2024 को रखा जाएगा। इस तिथि की शुरुआत 6 अगस्त को शाम 7 बजकर 42 मिनट पर होगी। 7 अगस्त 2024 को रात्रि 10 बजे इसका संपन्न होगी। 


हरियाली तीज की पूजा विधि
ज्योतिषचार्य पंडित नीरज के अनुसार तीज के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें। इसके बाद साफ वस्त्रों को धारण करें। सुहागिन महिलाओं को इस दिन सोलह श्रृंगार जरूर करें। इस दौरान सारे दिन व्रत करें। हरियाली तीज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती के साथ-साथ गणेश जी की भी पूजा करें। इस दौरान पूजा के लिए एक चौकी तैयार करें और उस पर पीले रंग का कपड़ा बिछा दें। 


उन्होंने बताया कि इसके बाद इस चौकी में भगवान की मूर्तियां स्थापित करें और भगवान को नए वस्त्र पहनाएं। फिर पूजा सामग्री को भगवान शिव और माता पार्वती को अर्पित करें। फिर तीज की व्रत कथा सुनें और आरती करें। बाद में सुखी जिंदगी की कामना करते हुए महादेव और माता पार्वती का आशीर्वाद लें।

WhatsApp Group Join Now


हरियाली तीज पूजन सामग्री
उन्होंने बताया कि हरियाली तीज का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत खास होता है। इस दौरान पूजा में पीला वस्त्र,  दही, मिश्री, शहद कच्चा सूत, नए वस्त्र, केला के पत्ते, बेलपत्र, भांग, धतूरा, शमी के पत्ते, जनेऊ, जटा नारियल, चावल, दूर्वा घास, घी, कपूर, अबीर-गुलाल, श्रीफल, चंदन, गाय का दूध, गंगाजल और पंचामृत जरूर शामिल करें। इसके अलावा सुहाग के सामान में चूड़ियां, माहौर, खोल, कुमकुम, कंघी, सिंदूर, बिंदी,  बिछुआ, मेहंदी, दर्पण और इत्र जैसी चीजों को जरूर रखें।

सावन में शिव पूजा विशेष महत्व
सावन माह में भोलेनाथ की पूजा का विशेष महत्व होता है, यह महीना भगवान शिव का प्रिय माह माना जाता है। इस दौरान उनकी पूजा करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती हैं। सावन में आने वाले सभी सोमवार का अधिक विशेष महत्व होता है। इस दिन शिव जी की पूजा करने से जिंदगी में खुशहाली बनी रहती है।