home page

शिवभक्तों के लिए इस बार सावन महीना बहुत ही खास, सिरसा में प्राचीन शनि धाम के शिवालय में विराजित है नर्मेदश्वर महादेव

 | 
This time the month of Sawan is very special for Shiva devotees, Narmedshwar Mahadev is seated in the pagoda of ancient Shani Dham in Sirsa
 mahendra india news, new delhi

सावन महीने का हर साल इंतजार रहता है, सावन माह की कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रहा है, यानि 22 जुलाई से सावन का माह शुरू हो रहा है इसका समापन 19 अगस्त को होगा। इस वर्ष सावन का माह 29 दिनों का होगा। इस बार सावन माह की शुरुआत और समाप्ति दोनों ही दिन सोमवार से ही शुरू हो रहा है। 


आपको बता दें कि कई वर्षों बाद ऐसा अद्भुत सयोग बना है कि सावन माह की शुरुआत सोमवार और समापन भी सोमवार को हो रहा है। आपको ये भी बता दें कि इतना ही नहीं शिव भक्तों को श्रावण माह में 5 सोमवार भगवान शिव की आराधना करने के लिए भी मिलेगा।

22 जुलाई को होगी सावन माह की शुरूआत
शिवभक्तों के लिए सावन माह विशेष महत्व रखता है। इस बार सावन माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 21 जुलाई को दोपहर 03:46 बजे शुरू होगी लेकिन उदयातिथि को देखते हुए 22 जुलाई से सावन की शुरूआत मानी जाएगी। यह पूरा मास भगवान शिव की पूजा को समर्पित है।
----
सावन सोमवार तारीख
पहला सोमवार  22 जुलाई
दूसरा सोमवार  29 जुलाई
तीसरा सोमवार  05 अगस्त
चौथा सोमवार  12 अगस्त
पांचवां सोमवार 19 अगस्त
---
सिरसा शनि धाम में स्थापित है नर्मेदेश्वर महादेव
हरियाणा के सिरसा में नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन शनि धाम सिरसा के प्राचीनत मंदिरों में से एक है। 250 साल प्राचीन इस मंदिर की सुंदरता को जीणोद्धार के बाद चार चांद लग गए हैं। मंदिर में शनिदेव भगवान के गुरु भोलेनाथ शिव भी विराजमान है। 


शनिदेव मंदिर के पुजारी योगेश भार्गव ने बताया कि वर्तमान में यहां नर्मेदश्वर शिवलिंग स्थापित किया गया है, जिसका पूजन अति शुभ माना जाता है। मंदिर में शिवालय उस जगह स्थापित किया गया है जहां सैंकड़ों वर्षों पुराना पीपल का पेड़ था, जिस कारण इस शिवालय का महत्व और बढ़ जाता है। सावन माह में शनिधाम में भगवान शिव की पूजा, शिव महापुराण पाठ तथा भजन संकीर्तण का कार्यक्रम होगा। 

WhatsApp Group Join Now


उन्होंने बताया कि सावन माह में 2 अगस्त को शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जाएगा तथा सावन मास की अमावस्या (4 अगस्त) को भगवान शनिदेव का जयंती समारोह मनाया जाएगा। सावन माह में भगवान शिव के साथ साथ उनके शिष्य न्याय के देवता भगवान शनिदेव जी की पूजा उत्तम फलदायी है।