आज है सफला एकादशी, आज के दिन यह करने से जिंदगी हो जाएगी सफल
ये है पूजा का शुभ मुहूर्त, विधि और पारण समय

mahendra india news, new delhi
आज के दिन रविवार को पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि यानी कि सफला एकादशी 6 और 7 जनवरी की मध्यरात्रि 12:41 बजे से शुरू हो चुकी है। यह सात जनवरी और 8 जनवरी की मध्यरात्रि 12:46 बजे तक रहेगी. उदया तिथि के मुताबिक 7 जनवरी 2024 को ही सफला एकादशी मानी जाएगी। सफला एकादशी की पूजा आज पूरे दिन की जा सकेगी। वहीं सफला एकादशी व्रत का पारण समय 8 जनवरी 2024 की सुबह 6:57 बजे से 09:03 बजे तक रहेगा।
आपको बता दें कि हिंदू धर्म में सभी एकादशी तिथि के दिन व्रत करना और श्रीहरि नारायण की पूजा करना बहुत विशेष माना जाता है, इनमें से कुछ एकादशी बहुत महत्वपूर्ण मानी गई हैं। पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी भी इसमें शामिल है। पौष मास की इस एकादशी को सफला एकादशी कहते हैं. मान्यता है कि सफला एकादशी का व्रत करने से सारी इच्छाएं और कामनाएं पूरी होती हैं, कार्या में कामयाबी मिलती है. आज सफला एकादशी के दिन व्रत रखना और भगवान विष्णु की पूजा करना बहुत लाभ देगा।
सफला एकादशी की पूजा-पाठ विधि
ज्योतिषचार्य पंडित नीरज शर्मा ने बताया कि यदि व्रत रख रहे हैं तो व्रत का संकल्प जरूर ले लें, पूजा स्थल को गंगाजल से पवित्र करें। इसके बाद फिर भगवान श्री हरि विष्णु का जलाभिषेक करना चाहिए। इसके बाद पंचामृत और गंगाजल से अभिषेक करें। श्रीहरि को पीला चंदन और पीले पुष्प अर्पित करें, इसके बाद घी का दीपक जलाएं. मिठाई, फल, तुलसी दल का भोग लगाएं, विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें या विष्णु जी के मंत्रों का जाप करें, सफला एकादशी के व्रत की कथा जरूर पढ़ें। बिना कथा पढ़े पूजा का पूरा फल नहीं मिलता है। इसी के साथ ही माता लक्ष्मी जी की भी पूजा करें। अंत में आरती करें, फिर व्रत और पूजा में होने वाली गलतियों के लिए क्षमा प्रार्थना करें. पूरा दिन व्रत रखने के बाद अगले दिन पारण करें।
नोट : ये दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, इसकी पुष्टि हम नहीं करते हैं।