home page

राशिफल : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए अपना राशिफल

 | 
Horoscope: How will today be for all 12 zodiac signs, know your horoscope

mahendra india news, new delhi

राशिफल में आज रविवार यानि 25 अगस्त को आपकी राशि में क्या लिखा है। आज कई राशि वालों के लिए बहुत ही अच्छा दिन रहेगा। आज रविवार के दिन जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। जानिए ऐसे में आपकी राशि में 25 अगस्त 2024 का दिन कैसा रहेगा।

मेष राशि:
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन लिए शुभ रहेगा. मेहनत अधिक होगी. व्यापार में विस्तार होगा. अनावश्यक खर्च की अधिकता रहेगी. सामाजिक कार्यों में समय देंगे. 
शुभ अंक—1
शुभ रंग— सफेद

वृषभ राशि: इस राशि के जातकों को आज भागदौड़ अधिक रहेगी. कल व्यापार में धन का लाभ मिलेगा. कल आपको निवेश करना फलदायक रहेगा. मित्र से विवाद हो सकता है.
शुभ अंक— 6
शुभ रंग— नारंगी

मिथुन राशि: इस राशि के जातकों की कल  दिनचर्या अस्त-व्यस्त रहेगी. कार्य कठिनाई से पूर्ण होंगे. वाणी में संयम रखें. साझा व्यापार में लाभ प्राप्त होगा. परिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. पारिवारिक जीवन उत्तम रहेगा. पिता का सहयोग प्राप्त होगा.
शुभ अंक— 1
शुभ रंग— काला

WhatsApp Group Join Now

कर्क राशि: इस राशि के जातकों आज का दिन परेशानी भरा रह सकता है. धैर्य रखकर काम करें. किसी भी कार्य में जल्दबाजी न करें. अचानक कोई बड़ा फैसला न लें. बुराई करने से बचें. 
शुभ अंक—8
शुभ रंग— भूरा

सिंह राशि: इस राशि के जातकों का आज मन में उत्साह बना रहेगा. कल आपके कार्य में सफलता प्राप्त होगी. कार्यों में सफलता मिलेगी. पुराना विवाद सुलझेगा. रुका धन प्राप्त होगा. 
शुभ अंक— 6
शुभ रंग— गुलाबी

कन्या राशि: इस राशि के जातकों को आज आपको अपनी भविष्य की चिंता रहेगी, जिसको लेकर मानसिक रूप से परेशान रहेंगे. व्यापार में कठिनाई होगी. धैर्य रखें. 
शुभ अंक—9
शुभ रंग— ग्रे

तुला राशि- इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन भ्रम की स्थिति बनी रहेगी. शत्रु पक्ष आप पर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे. कल अपना पक्ष मजबूती के साथ रखें. दूसरों पर विश्वास न करें
शुभ अंक—1
शुभ रंग— हल्का हरा

वृश्चिक राशि- इस राशि के जातकों का आज का दिन सहकर्मी से विवाद हो सकता है, इसलिए कल अपनी वाणी पर संयम रखें. परिवार के किसी सदस्य की विदेश यात्रा पर जाने की संभावना है
शुभ अंक—8
शुभ रंग— बैंगनी

धनु राशि- इस राशि के जातकों का आज का दिन शिक्षा में धन खर्च होगा. कल व्यय सकारात्मक दिशा में ही रहेगा. व्यापार से संबंधित यात्रा पर जायेंगे. मित्रों के साथ समय व्यतीत करेंगे. मनपसंद खाने का आनंद लेंगे. कीमती उपहार की प्राप्ति होगी. 
शुभ अंक: 4
शुभ रंग: गुलाबी

मकर राशि- इस राशि के जातक आज का दिन समझदारी का परिचय देंगे. आपके विचार दूसरों को प्रेरित करेंगे. घर से संबंधित सामानों की खरीदारी करेंगे. पुराना फंसा धन प्राप्त होगा. 
शुभ अंक—7
शुभ रंग— हल्का हरा

कुंभ राशि- इस राशि के जातकों आज का दिन कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी. परिवार के साथ बाहर छोटी यात्रा पर जायेंगे. वाहन की खरीदारी करेंगे. छात्रों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. मन में प्रसन्नता बनी रहेगी. 
शुभ अंक—6
शुभ रंग— हरा

मीन राशि- इस राशि के जातकों को आज का दिन अचानक स्थान बदलने के योग हैं. कार्य में सफलता मिलेगी. व्यापार में नयी योजना पर कार्य करेंगे. आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी.  संतान की सफलता से मन प्रसन्न रहेगा. घर में मेहमानों का आगमन होगा.
शुभ अंक—4
शुभ रंग— काला