राशिफल : आज इन राशि वालों को मिलेगा बड़ा फायदा, जानिए मेष से मीन तक का राशिफल

राशिफल में आने वाले समय में कई राशि वालों को बड़ा फायदा मिलने वाला है। यानि ये कहे कि कई राशि वालों का भाग्य चमकने वाला है। दैनिक राशिफल प्रतिदिन होने वाली बिजनेस, लेन-देन, जॉब परिवार दोस्तों के साथ संबंध को लेकर होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। जानिए 4 जून आज आपका दिन कैसा रहने वाला है।
मेष
इस राशि वालों को अपने क्रोध व वाणी पर संयम रखें. बार–बार अपना निर्णय न बदलें. इससे आपके सहयोगियों के मध्य हताशा, असमंजस बढ़ेगा। रोजगार की तलाश में भटकना पड़ेगा. विद्यार्थी वर्ग को अपने अध्ययन संबंधी कार्यों को टालने से बचना होगा। उद्योग धंधे की बाधा परिजनों एवं मित्रों के सहयोग से दूर होगी।
वृषभ
इस राशि वालों की दिन की शुरुआत किसी अच्छी खबर के साथ होगी. नौकरी में उच्च अधिकारियों से निकटता का लाभ मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी. महत्वपूर्ण कार्य की बाधा दूर होने से मन में सुख की वृद्धि होगी. दूर देश के किसी परिजन का शुभ समाचार प्राप्त होगा। राजनीति में आपका वर्चस्व बढ़ेगा. किसी सामाजिक कार्य की जिम्मेदारी मिल सकती है।
मिथुन
आपकी राशि में दिन आपके लिए अधिक लाभ व शांति कारक रहेगा. अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें. अधिक भावुकता वश महत्वपूर्ण कार्यों में निर्णय न लें. क्रोध पर नियंत्रण रखें. कार्यक्षेत्र में सामान्य उत्तर चढ़ाव बना रहेगा. अपने व्यक्तित्व में सुधार करें. नौकरी करने वाले लोगों को फायदा और उन्नति के योग बनेंगे. व्यवसाय करने वालों लोगों को व्यापार में नवीन स्रोतों पर से लाभ होने की उम्मीद है। कोर्ट कचहरी के मामले में सावधानी रखें।
कर्क
इस राशि वालों को बता दें कि वाहन मार्ग में यकायक कुछ परेशान कर सकता है. आप अपने घर से दफ्तर अथवा कार्य क्षेत्र में जाने हेतु कुछ समय पूर्व निकले. व्यापारिक योजना में गुप्त रोग से आगे बढ़ाएं. अनुस्था किसी विरोधी अथवा शत्रु को जानकारी होने पर उसमें विघ्न डाल सकता है. व्यापार में नई नौकरों अथवा कार्य करने वालों पर कड़ी नजर रखें। पैतृक धन संपत्ति विवाद कोर्ट कचहरी के माध्यम से सुलझ जाएगा।
सिंह
आपकी राशि में संतान सुख में वृद्धि होगी. किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी, इसी के साथ ही कार्य क्षेत्र में नए मित्र बनेंगे. नौकरी में नौकर चाकर का सुख बढ़ेगा. व्यापार में किसी अनजान व्यक्ति पर अधिक भरोसा न करें. धोखा हो सकता है। परिवार संग यात्रा पर जा सकते हैं। किसी अधूरे कार्य के पूरे होने के योग हैं. बौद्धिक कार्यों में लगे लोगों को सफलता एवं सम्मान मिलेगा।
कन्या
आपकी राशि में अपने शत्रु को प्राप्त परास्त करने में कामयाब होंगे, आपका मन बार–बार व्यसनों की ओर भागेगा उस पर अंकुश लगाएं, नौकरी में पदोन्नति के साथ कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के योग हैं। व्यापार में ऋण लेकर पूंजी निवेश करेंगे। बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से सहयोग से पदोन्नति मिलेगी. व्यापार उन्नतिकारक सिद्ध होगा।
तुला
इस राशि वालों को बता दें कि कला, अभिनय के क्षेत्र से जुड़े लोगों को विशेष कामयाब एवं सम्मान मिलेगा, जॉब की तलाश में घर से दूर जाना पड़ेगा। आपको जॉब प्राप्त होगी, किसी सरकारी योजना की जिम्मेदारी आपको मिल सकती है. राजनीति में किसी विशेष व्यक्ति से निकटता का फायदा मिलेगा। सजने संवरने में अभिरुचि रहेगी. व्यापार में नए साथी बनेंगे. व्यापार विस्तार की योजना कामयाब होगी। फोर्स से जुड़े लोगों को अपने क्षेत्र पर विजय प्राप्त होगी. लोगों को समझ में मान एवं सम्मान मिलेगा।
वृश्चिक
आपको बता दें कि कार्यक्षेत्र में अकारण वाद विवाद हो सकता है. आप अपने क्रोध पर संयम रखें. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग हैं। व्यापारिक जिम्मेदारी किसी अन्य को सौंपने की बजाय स्वयं संभाले. चकता चलता हुआ व्यापार मंदिम पड़ जाएगा। नौकरी में अपने उच्चाधिकारी से तालमेल बनाने का प्रयास करें. बिगड़ी बात संभल जाएगी. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को अचानक कंपनी से निकाला जा सकता है।
धनु
इस राशि वालों को बता दें कि अचानक कोई लंबी यात्रा अथवा विदेश यात्रा हो सकती है. कोर्ट कचहरी के मामले में विवाद बढ़ सकता है. धार्मिक क्रियाकलापों के प्रति श्रद्धा में कमी रहेगी. व्यापार करने वाले लोगों के व्यवसाय में उतार–चढ़ाव जैसी स्थिति रहेगी. नौकरी करने वाले लोगों के लिए कठिनाइयां बढ़ सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए समय संघर्ष मय रहेगा. अध्ययन में मान कम लगेगा।
मकर
इस राशि वालों को बता दें कि नौकरी में पदोन्नति के साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. बेरोजगार को रोजगार प्राप्त होगा. व्यापार में प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. उद्योग धंधे के विस्तार की योजना सफल होगी। किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलने के योग हैं. राजनीति में पद एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आज आपके लिए दिन समानता लाभ एवं उन्नति कारक रहेगा।
कुंभ
इस राशि वालों को बता दें कि गीत संगीत की दुनिया में आपके नाम का डंका बजेगा. राजनीति में आपके प्रभावपूर्ण भाषण के सराहना होगी. आपकी आंख अथवा कान की कोई समस्या समाप्त होगी. परिवार में पैतृक धन संपत्ति को लेकर बटवारा होगा. किसी व्यापारिक योजना के सफल होने के योग हैं। किसी प्रियजन के कारण समाज में मान एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
मीन
इस राशि वालों को बता दें कि कार्य क्षेत्र में कोई ऐसी घटना घट सकती है जिससे आपके प्रभाव में वृद्धि होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में कार्यरत लोगों को पदोन्नति के साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी. व्यापार में उन्नति, प्रगति के योग हैं. रोजगार की तलाश पूरी होगी. कोई शुभ समाचार मिलेगा. उद्योग धंधे की कोई बाधा सरकारी मदद से दूर होगी. कोई शुभ समाचार मिलेगा. उद्योग धंधे की कोई बाधा सरकारी सहायता से दूर होगी। राजनीति में नए सहयोगिकी लाभकारी सिद्ध होंगे।