विनायक चतुर्थी आज, गणपति बप्पा की पूजा और व्रत रखने से मिलता है जीवन में सुख-शांति और संकटों से छुटकारा

mahendra india news, new delhi
विनायक चतुर्थी आज यानि बुधवार को है। हर माह 2 बार चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है, पहला शुक्ल पक्ष और दूसरा कृष्ण पक्ष को। फाल्गुन मास के शुक्ल पक्षी की चतुर्थी तिथि जिसे विनायक चतुर्थी कहा जाता है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है, कहा जाता है कि गणपति बप्पा की पूजा और व्रत रखने से जीवन में सुख-शांति का वास होता है और संकटों से छुटकारा मिलता है।
ज्योतिषचार्य पंडित नीरज शर्मा ने बताया कि आज फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है, ये तिथि देर रात्रि 1 बजकर 26 मिनट तक रहेगी। आज विनायक चतुर्थी व्रत किया जाएगा, हिन्दू पंचांग को वैदिक पंचांग कहते हैं। इससे हमें पता चलता है कि दिन में शुभ कार्य के लिए कौन सा मुहूर्त है। किस मुहूर्त में पूजा करें या नहीं करनी करें।
जानिए आज का शुभ मुहूर्त, राहु काल और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय.सूर्योदय-सूर्योस्त का वक्त
सूर्योदय: सुबह 6 बजकर 33 मिनट पर
सूर्यास्त: शाम 6 बजकर 28 मिनट पर
शुभ योग और नक्षत्र
13 मार्च 2024 को देर रात्रि 12 बजकर 48 मिनट तक इंद्र योग
13 मार्च 2024 को शाम 6 बजकर 24 मिनट तक रवि योग
नक्षत्र: 13 मार्च 2024 को शाम 6 बजकर 24 मिनट तक अश्विनी नक्षत्र
शुभ कार्यों के लिए मुहूर्त
अभिजीत मुहूत:र् कोई नहीं है.
अमृत काल मुहूत:र् सुबह 11 बजकर 50 मिनट से 1 बजकर 18 मिनट तक.
विजय मुहूत:र् सुबह 2 बजकर 7 मिनट से 2 बजकर 55 मिनट तक.
गोधूलि मुहूत:र् शाम को 6 बजकर 4 मिनट से शाम 6 बजकर 28 मिनट तक.
निशिता मुहूत:र् रात को 11 बजकर 43 मिनट से 14 मार्च को रात 12 बजकर 31 मिनट तक.
ब्रह्म मुहूत:र् सबह 4 बजकर 32 मिनट से 6 बजकर 9 मिनट तक
आपको बता दें कि राहुकाल दिन का वो वक्तहोता है जब किसी भी शुभ कार्य करने की मनाही होती है। इसमें कोई कार्य शुरू करने से असफलता की प्राप्ति हो सकती है। 13 मार्च का राहु काल दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से 1 बजकर 59 मिनट तक रहेगा।