चांदी की चेन पहनने से बॉडी में 5 लाभ, जानकर हो जाएंगे हैरान

 | 
Wearing a silver chain has 5 benefits for the body, you will be surprised to know

5 benefits of wearing a silver chain around your neck, you will be surprised to know

mahendra india new delhi

अक्सर लोग अपने गले में चांदी या सोने की चेन पहनते हैं। वैसे देखे तो चांदी की चेन केवल फैशन के लिए नहीं, बल्कि हिंदू धर्म में इसे पहनने से आध्यात्मिक और सेहत फायदा प्राप्त होता है। जानिए गले में चांदी की चेन पहनने से होने वाले फायदें। 5 benefits of wearing a silver chain around your neck, you will be surprised to know

आपको बता दें कि चांदी को चंद्रमा का प्रतीक माना जाता है, जो मन को शांत करता है। गले में चांदी की चेन पहनने से तनाव और चिंता कम होती है।

इसी के साथ ही हिंदू धर्म में चांदी को शुद्ध धातु माना जाता है। यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है।

वहीं चांदी की चेन पहनने से बॉडी का तापमान संतुलित रहता है। यह पाचन और त्वचा संबंधी परेशानियों को कम करने में सहायता करती है।5 benefits of wearing a silver chain around your neck, you will be surprised to know


ज्योतिषचार्य पंडित NK शर्मा ने बताया कि चांदी चंद्रमा से जुड़ी है। यह चंद्र दोष को कम करती है और मानसिक स्थिरता, आत्मविश्वास को बढ़ाती है।

WhatsApp Group Join Now


इसी के साथ ही हिंदू धर्म में चांदी को पवित्र माना जाता है। चांदी की चेन पहनने से आध्यात्मिक ऊर्जा बढ़ती है और दैवीय कृपा प्राप्त होती है। वहीं यह शुक्ल पक्ष में पहनने से धन और समृद्धि के योग बनते हैं। यह आर्थिक स्थिरता को बढ़ावा देती है।


आपको बता दें कि चांदी की चेन सोमवार को पहनें। चेन को पहले गंगाजल से शुद्ध करें और इसके बाद गले में पहनें।


नोट : ये समाचार जागरूक करने के लिए लिखा गया है। इसके लिए जानकारी सिर्फ मान्याताओं, धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। आप किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।

News Hub