Karva Chauth : करवा चौथ के दिन क्या करें क्या न करें, जानिए व्रत के जरूरी नियम
करवा चौथ व्रत का सुहागिन स्त्रियों को हर वर्ष इंतजार रहता है। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर करवा मां की पूजा-अर्चना करती हैं और शाम को चंद्र दर्शन करके व्रत का पारण करती हैं। जानिए करवा चौथ व्रत में किन नियमों का पालन करें, करवा चौथ के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं? जानिए जरूरी व्रत नियम
इस साल करवा चौथ व्रत 10 अक्टूबर, शुक्रवार को है। करवा चौथ व्रत निर्जला रखा जाता है, इस व्रत में अन्न व जल ग्रहण करने की मनाही होती है। व्रत का पारण शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद किया जाता है।
ज्योतिषचार्य पंडित नीरज शर्मा ने बताया कि करवा चौथ को लेकर मान्यता है कि इस व्रत को करने से पति की उम्र लंबी होती है और वैवाहिक जिंदगी खुशहाल होती है।
करवा चौथ के दिन क्या करें:
करवा चौथ व्रत में कुछ जगह पर सरगी खाने का रिवाज है, तो कुछ जगह पर ऐसी परंपरा नहीं निभाई जाती है। इसलिए अपने रिवाज के अनुसार ही व्रत को करें
करवा चौथ को महिलाओं को 16 श्रृंगार करना चाहिए।
करवा चौथ व्रत का पारण शाम को चंद्र दर्शन व अर्घ्य देने के बाद करें
करवा चौथ व्रत में मिट्टी के करवे का प्रयोग किया जाता है और करवा माता की कथा सुनी जाती है।
करवा चौथ व्रत में भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश व कार्तिकेय जी की पूजा होती
इस दिन सुहाग का सामान, अन्न व धन का दान अपनी सामर्थ्यनुसार करें
करवा चौथ के दिन क्या नहीं करें
इस दिन वाद-विवाद से दूर रहें
नकारात्मक विचारों से दूर रहें
करवा चौथ व्रत के दिन किसी का अपमान नहीं करें
इस दिन झूठ, छल व कपट से दूर रहें
करवा चौथ के दिन काले रंग के वस्त्र पहनने से बचना चाहिए। हिंदू धर्म में काला रंग शुभता का प्रतीक नहीं माना गया है।
इस दिन पति-पत्नी को लड़ाई नहीं करनी चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से करवा माता नाराज हो सकती हैं।
नोट: ये दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इनको अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ से जानकारी जरूरी लें। धन्यवाद
