नववर्ष के प्रथम दिन तुलसी में बांध दें यह चीज, भर जाएंगी नोटों से तिजोरियां
आज बुधवार से नववर्ष का आगमन हो गया है। नववर्ष को लेकर खुशियां मनाई जा रही है। आज के दिन हर कोई व्यक्तिनए साल की शुरुआत नई उम्मीदों के साथ करना चाहता है। आज के दिन कई लोग मंदिरों में नववर्ष को लेकर मन्नत मांग रहे हैं।
वहीं, नए वर्ष पर अगर मां तुलसी की उपासना की जाए तो वह बहुत ही शुभ माना जाता है। सनातन धर्म में तुलसी का पौधा बहुत ही महत्वपूर्ण होता है.
ज्योषिचार्य पंडित नीरज शर्मा ने बताया कि तुलसी मां को मां लक्ष्मी का ही रूप माना जाता है. कहते हैं कि जिस घर में तुलसी की पूजा की जाती है, उस घर में मां लक्ष्मी का वास होता है.
तुलसी का पौधा घर में सुख समृद्धि और खुशहाली लाता है और नववर्ष पर तुलसी का पौधा लगाने से आवास में बरकत भी आती है.
इसी के साथ ही आपको बता दें कि नववर्ष के प्रथम दिन तुलसी में ऐसी क्या चीज बांधनी चाहिए, जिससे सारे वर्ष घर में धन दौलत बढ़ेगी।
आपको बता दें कि नववर्ष के प्रथम दिन तुलसी में लाल रंग का कलावा बांधना बहुत ही शुभ माना जाता है मान्यता है कि लाल कलावा बांधने से की सुख और संपन्नता में बढ़ोतरी होती है.
इस दिन तुलसी मां की पूजा करने के बाद इसमें लाल कलावा बांध दें, इसके बाद तुलसी के पौधे का दूध से अभिषेक करें, इससे मां तुलसी प्रसन्न हो जाएंगी.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक तुलसी पर लाल रंग का कलावा बांधने से घर के सभी आर्थिक संकट और परेशनियां दूर हो जाती हैं।