home page

Hindi Jokes: साली बोली- आज तो पार्टी में आग लगा देंगे, जीजा ने दिया ऐसा जवाब सुनकर छुट जाएगी हंसी

 | 
 Hindi Jokes: साली बोली- आज तो पार्टी में आग लगा देंगे, जीजा ने दिया ऐसा जवाब सुनकर छुट जाएगी हंस​​​​​​​

Hindi Jokes: हंसने से मन की उदासी दूर होती है। हंसने से मन और तन तरोताजा महसूस करते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए जीजा साली की कुछ ऐसे चुटकुले लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी। 

सेल्समैन- मैडम, मेरे पास एक ऐसी किताब है, जिसमें पतियों के देर रात तक घर से बाहर रहने के 100 बहाने बताए गए हैं, 
क्या आप इस किताब को खरीदना चाहेंगी...? 
महिला- मैं इस किताब को खरीदूं ऐसा आपको क्यों लगता है...? 
सेल्समैन- मैडम, क्योंकि इस किताब की एक प्रति आज सुबह ही मैंने आपके पति को बेची है...!

जोक्स - 
ससुर- मेरी बेटी का ख्याल रखना, इसकी आंखों में आंसू ना आने पाए। 
दामाद- ठीक है प्याज मैं काट दूंगा, पर बर्तन तो इसे ही मांजने पड़ेंगे। 

जोक्स - 
जीजा-साली पार्टी में जाते हैं।
साली आज तो स्टेज पर आग लगा देंगे।
जीजा- अरे, मैं माचिस लाना भूल गया। 
साली- अरे, मैं डांस की बात कर रही हूं।
जीजा, हां लेकिन तुम्हारे डांस करने पर लोग स्टेज को ही आग लगा देंगे। 

वायरल चुटकुले: डॉक्टर- कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं? मरीज ने दिया गजब का जवाब

जोक्स -करवा चौथ के अवसर पर दुकान की पिंकी ने सभी चूड़ियां देखी ली... 
पिंकी- सामने वाले डिब्बे में क्या है? 
दुकानदार- बहन, रहम कर थोड़ा, उसमें मेरा लंच है।
जोक्स: टीचर और पप्पू की बातें पढ़कर हंस हंसकर हो जाएंगे लोटपोट

WhatsApp Group Join Now

जोक्स -
सोनू- तुम आज तक कभी किसी की शोक सभा में गए हो? 
मोनू- हां, एक बार गया था, लेकिन बहुत बेकार लोग थे 
सोनू- क्यों.....???? 
मोनू- मैं 3 घंटे बैठा रहा किसी ने मुझसे हंसकर बात तक नहीं की..