home page

Hindi Jokes: जीजा- इतनी देर से तुम क्या सोच रही हो? साली ने दिया गजब का जवाब

 | 
 Hindi Jokes: जीजा- इतनी देर से तुम क्या सोच रही हो? साली ने दिया गजब का जवाब

Hindi Jokes: हंसने से शरीर में रक्त संचार सही रहता है। इसके साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। इसकी वजह से कई बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है। हंसने और मुस्कुराने से मानसिक तनाव दूर होता है और दिमाग तरोताजा रहता है। हंसने और मुस्कुराने में जोक्स और चुटकुले अहम भूमिका निभाते हैं। आप नीचे दिए जोक्स को पढ़कर हंस सकते हैं। 

दिवाली की रात जुआ खेलने के जुर्म में पुलिसवालों ने पप्पू को गिरफ्तार कर लिया...और फिर...
सजा के दौरान पप्पू, गप्पू और गोलू तीनों को बोरियों में बंद कर दिया गया
पुलिस वाले ने पहली बोरी पर लात मारी अंदर से आवाज़ आयी- भौं-भौं...
पुलिस वाला- लगता है इसमें कुत्ते हैं।
दूसरी बोरी पर लात मारी फिर अंदर से आवाज आयी- म्याऊं म्याऊं...
पुलिस वाला- लगता है, इसमें बिल्ली है...
तीसरी बोरी पर लात मारी तो कोई आवाज नहीं आयी,
फिर तीन चार बार लात मारी, फिर भी आवाज नहीं आयी...
पांचवीं बार लात मारने ही वाला था, तभी अंदर से पप्पू की आवाज आई- मैं आलू हूं, आलू...