Jija Sali Story: जीजा ने साली से पूछा अजीबोगरीब सवाल, मिला ऐसा जवाब
May 11, 2024, 18:57 IST
| 
Funny Jokes And Chutkule: अगर आप वीकेंड की शुरुआत हंसते हुए करना चाहते हैं तो हम आपके लिए जीजा साली का एक मजेदार चुटकुला लेकर आए हैं। जो फनी होने के साथ ही लोटपोट करने वाला भी है। आइए पढ़ते हैं और खिल खिलाकर ठहाके मारते हैं।
जीजा जी- साली साहिबा अच्छे पति सबको ही मिलते हैं पर इसकी पहचान सिर्फ "पड़ोसन" को ही होती है बीवी को नहीं होती।
जीजा जी की ये बात साली साहिबा ने दीदी को बता दी।
उसके बाद जीजा ने कभी घर में पड़ोसन का जिक्र नहीं किया।