Manu Bhaker Dance: 'काला चश्मा' गाने पर पर Manu ने किया डांस, क्या आपने देखा Video
Manu Bhaker Dance Video: Paris Olympic में दो मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली हरियाणा की Manu Bhaker इन दिनों सुर्खियों में है। Olympic से लौटने के बाद Manu का जोरदार स्वागत हुआ। वहीं Social Media पर भी वह काफी छाई हुई है।
इसी बीच Manu का एक Video Internet पर तेजी से Viral हो रहा है, जिसमें वह Dance करती हुई नजर आ रही है।
Manu Bhaker Dancing on "Kala Chasma " 😎 song in a recent School Cultural Programme..
— Randhir Mishra 🇮🇳 (@randhirmishra96) August 20, 2024
The Olympics champion 🏆 #ManuBhaker #Olympics @ManuBhaker01 pic.twitter.com/Spjzp1OWYm
इस Video में Manu स्कूली बच्चों के एक कार्यक्रम पहुंची। इस दौरान उन्होनें बच्चों के बीच 'काला चश्मा' पर Dance किया।
बच्चे Manu से बार- बार आग्रह कर रहे थे ऐसे में Manu ने उनको निराश नहीं किया और Stage पर बच्चों के बीच वह Dance करते हुए नजर आई। Manu का ये Video Social Media पर काफी Viral हो रहा है और लोग उनके इस अंदाज को देखकर काफी खुश है।