home page

सूर्य ग्रहण लगने का वक्त आया नजदीक, देश में कब से कब तक दिखेगा और कैसा होगा असर

 | 
The time for solar eclipse is near, when will it be visible in the country and what will be its effect

mahendra india news, new delhi
सूर्य ग्रहण लगने का समय नजदीक आ गया हैै। सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। यह सूर्य ग्रहण 6 मिनट के लिए होगा। इससे धरती पर अंधेरा छा जाएगा। जानकारी के अनुसार 2 अगस्‍त को दुनिया अंधेरे में डूब जाएगी. इसे सौ वर्ष का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण बताया जा रहा है। 

आपको बता दें कि 2 अगस्‍त को सबसे लंबा सूर्य ग्रहण लगेगा लेकिन वह सूर्य ग्रहण 2 अगस्‍त 2025 को नहीं 2027 में लगेगा. नासा न स्वयं इसका जवाब दिया है कि यह दुर्लभ सूर्यग्रहण 2 अगस्त 2027 को लगने वाला है. यह ऐसी दुर्लभ खगोलीय घटना होगी जो कई दशकों से नहीं देखी गई है, इसके बाद वर्ष 2114 सूर्य ग्रहण दोबारा नहीं देखा जा सकेगा.

साल 2025 में सूर्य ग्रहण 
आपको बता दें कि जहां तक बात करें 2025 में लगने वाले सूर्य ग्रहण की है तो वह सितंबर में लगेगा. 21 सितंबर को साल 2025 का दूसरा और अंतिमी सूर्य ग्रहण लगेगा. यह एक आंशिक सूर्य ग्रहण होगा. 

सूर्य ग्रहण का समय 
वर्ष 2025 में लगने वाले सूर्य ग्रहण का वक्त भारतीय समयानुसार रात्रि 10.59 बजे से देर रात्रि 3.23 मिनट तक रहेगा. यानी कि इस सूर्य ग्रहण की अवधि करीब 4 घंटा 24 मिनट की रहने वाली है, इसी के साथ ग्रहण का मध्य काल रात 1.11 बजे रहेगी। 

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. यह ग्रहण ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया और दक्षिण प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों में ही दिखेगा. चूंकि यह सूर्य ग्रहण देश में नहीं दिखेगा इसलिए इसका सूतक काल भी मान्‍य नहीं होगा. 


नोट : ये यह खबर केवल जागरूक करने के लिए लिखी गई है, इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की सहायता ली है, इसकी पुष्टि हम नहीं करते हैं।