home page

सीडीएलयू ने करवाया बैंकिंग ट्रांजेक्शन मॉड्यूल का पेटेंट

मॉड्यूल से बैंकिंग क्षेत्र के साथ साथ आम उपभोक्ता भी लाभान्वित होगा
 | 
cdlu

mahendra india newa, sirsa

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के प्रबंधन विभाग ने बैंकिंग ट्रांजेक्शन मॉड्यूल का पेटेंट कराया है। यह मॉडयूल सुरक्षित लेन देन प्रक्रिया को सुदृढ करने पर कारगार साबित होगा। इस मॉड्यूल से बैंकिंग क्षेत्र के साथ साथ आम उपभोक्ता को काफी लाभ मिलेगा। 
 


पेटेंट के लिए इन्होंने किया कार्य 
बैंकिंग ट्रांजेक्शन मॉड्यूल का पेटेंट प्रो. आरती गोड के दिशा निर्देश में विभाग के प्राध्यापक डा. अमित, सचिन कुमार एवं शोधार्थी सवेता भाटी, सन्जू वर्मा तथा महक जिंदल द्वारा इस कार्य को किया गया। प्रबंधन विभाग की अध्यक्ष प्रो. आरती गोड ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक के दिशा निर्देश मेे प्रोसेसिंग बैंकिंग ट्रांजेक्शन यूजिंग ब्लॉक चैन फॉर डाटा सिक्योरिटी विषय पर पेटेंट करवाया गया। 

विभाग का यह पहला पेटेंट
प्रो. आरती गोड ने बताया कि विभाग का यह पहला पेटेंट है। उन्होंने कहा कि प्रोसेसिंग से सम्बन्धित सिस्टम फॉरवाने की प्रक्रिया नवम्बर माह में प्रारम्भ कर दी गई थी। 18 दिसम्बर 2022 को विश्वविद्यालय द्वारा पेटेंट फाइल किया गया और पेटेंट फाइल होने की पुष्टि सम्बन्धित विभाग की वेबसाइट के माध्यम से अभी पता चला है।  विश्वविद्यालय के  कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने प्रबंधन विभाग को इस उपलब्धि पर बधाई दी एवं कहा कि अन्य विभागों को भी इस प्रकार की अकादमिक गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।  

WhatsApp Group Join Now