कप्तान मीनू बैनीवाल ने नाथूसरी कलां में जिम का किया उद्घाटन
mahendra india news, sirsa
गांव नाथूसरी कलां स्थित राजकीय स्कूल में जिम का मंगलवार को समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने उद्धाटन किया। इस जिम में आधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाए गये हैं। जिससे युवा वर्ग सुबह शाम जिम में अभ्यास कर सकेंगे। उन्होंने उद्घाटन के बाद जिम के लिए अलग से भवन बनने की भी बात कही। जिसके लिए तुरंत प्रभाव से नींव रखी गई। समाजसेवी मीनू बैनीवाल पिछले दो सालों से ऐलनाबाद विधानसभा में युद्ध स्तर पर विकास कार्य करवा रहे हैं।
नशा कर देता है बर्बाद
कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि युवा वर्ग सेहत पर ध्यान दें। युवा वर्ग नशे से दूर रहे। नशा व्यक्तिको बर्बाद कर देता है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग खेलों की तरफ विशेष ध्यान दें। युवा कोई न कोई खेल जरूर खेले। इस अवसर पर जिला पार्षद नंदलाल बैनीवाल, पंचायत समिति के चेयरमैन सुरजभान, रणजीत बाना, सरपंच प्रतिनिधि जगतपाल कासनियां, मास्टर पाला राम, बलराम कासनिया, मास्टर रणवीर, प्रमोद भडिया, राजपाल कासनिया, विरेंद्र व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
श्री राम मंदिर में कप्तान मीनू
समाज सेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने इससे पहले नाथूसरी कलां स्थित श्री राम मंदिर में पहुंचकर माथा टेका। उन्होंने मंदिर का निर्माण करवानेका आश्वासन दिया। मंदिर के भक्तों ने परिसर में किए जाने वाले कार्य को लेकर अवगत करवाया।