जेसीडी मेमोरियल कालेज ने विद्यार्थियों में सहयोग की भावना विकसित करने के लिए चलाया जन सेवा अभियान
सहयोग एक सबसे बड़ा मानवीय गुण, जो हर मनुष्य में होना चाहिए आवश्यक : डा. कुलदीप सिंह ढींडसा
mahendra india news, sirsa
जेसीडी मेमोरियल कॉलेज सिरसा में विद्यार्थियों के अंदर परोपकार व सहयोग की भावना को मजबूत करने के लिए कॉलेज के कम्युनिटी आउटरीच और सोशल वेलफेयर सेल की तरफ से जरूरतमंदों और अभावग्रस्त तबके के लिए एक मानवीय पहल करते हुए विशेष सहयोग अभियान चलाया गया। जिसके तहत कॉलेज के विद्यार्थियों और स्टाफ ने मिलकर जरूरत का सामान, कपड़े और अन्य वस्तुओं का संग्रह किया व कुछ सामान बाजार से खरीद कर जरूरतमंदों को वितरित किया गया।
प्रेरणादायी शब्द कहकर रवाना किया गया
अभियान कॉलेज प्राचार्या डॉ शिखा गोयल के नेतृत्व में सभी स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों द्वारा चलाया गया। स्वयं सेवकों और स्टॉफ सदस्यों को जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. कुलदीप सिंह ढींडसा की ओर से प्रेरणादायी शब्द कहकर रवाना किया गया। जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक डॉ कुलदीप सिंह ढींडसा ने कबीरदास का दोहा के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि चिडिय़ा चोंच भर ले गई, नदी को घट्र्यो न नीर, दान दिए धन ना घटे, कह गए संत कबीर। उन्होंने समझाया कि सागर से अगर चिडिया चोंच भर लेती है तो पानी कम नहीं हो जाता।
सेवा का भाव जागृत हो
डॉ. शिखा गोयल ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि ये अभियान चलाने के पीछे हमारा मकसद ये था कि विद्यार्थियों के मन में अभी से सेवा का भाव जागृत हो और वह आगे जाकर भी इसी तरह समाज सेवा के कार्य में अपना योगदान देते रहें। इसी के चलते विद्यार्थियों को इस बात के लिए प्रेरित किया गया कि वो अपनी पॉकेट मनी से कुछ हिस्सा बचाकर किसी का सहयोग करें। विद्यार्थियों की प्रेरणा के लिए स्टॉफ सदस्यों ने भी अपना-अपना सहयोग दिया और अभियान की शुरुआत की।