एचआईवी एड्स के बारे में आमजन को किया जागरूक
mahendra india news, sirsa हरियाणा एड्स कंट्रोल सोसायटी के तत्वाधान में जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा द्वारा नेशनल यूथ-डे कैंपेन के तहत सिरसा शहर में जागरूकता रैली निकाली गई। सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल ने बताया कि 26 जनवरी तक नेशनल यूथ-डे कैंपेन चलाया जा रहा है।
यहां से गुजरी जागरूकता रैली
जिसके तहत संस्था के टारगेटिड इंटरवैंशनन प्रोजेक्ट के कर्मचारियों द्वारा रेडक्रॉस भवन रानियां बाजार सिरसा से घंटा घर चौक, सूरतगढिय़ा बाजार, भगत सिंह चौंक, रोड़ी बाजार तथा सुभाष चौंक से होते हुए जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया गया।
बीमारी का मुख्य कारण असुरक्षित यौन संबंध
टारगेटिड इंटरवेशन प्रोजेक्ट की मैनेजर राज रानी ने कहा कि एचआईवी की बीमारी का मुख्य कारण असुरक्षित यौन संबंध है। एड्स एक ऐसी बीमारी है जिसमें इंसान की संक्रमण से लडऩे की शरीर की क्षमता पर प्रभाव पड़ता है। इतने वर्षों के बाद भी अब तक एड्स का कोई प्रभावी इलाज नहीं है। असुरक्षित यौन संबंध, रक्त चढ़ाने के दौरान एचआईवी इंफेक्टेड ब्लड का उपयोग, डॉक्टर द्वारा एक ही सिरिंज बार-बार इस्तेमाल करने तथा नाई व टैटू की दुकानों पर इंफेक्टेड चीजों के इस्तेमाल से एड्स होने की संभावना रहती है।
जो व्यक्तिनशे का प्रयोग करते हैं उनमें एचआईवी की संभावना
उन्होंने ने बताया कि जो व्यक्तिनशे का प्रयोग करते हैं उनमें एचआईवी, हेप्पीटाइटस-बी व सी होने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन विश्व की सर्वाधिक बड़ी चुनौतियों में से एक है इसलिए मादक पदार्थों पर प्रतिबंध लगाना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर टारगेटिड इंटरवेंशन प्रोजेक्ट की आउटरीच वर्कर रिंपी रानी, सुखविंदर व सोनिया, काउंसलर प्रमोद कुमार, अकाउंटेंट लखबीर सिंह व रेडक्रॉस के सहायक सचिव गुरमीत सिंह सैनी व लिपिक अजीत सिंह भी उपस्थित थे।