ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन कर युवाओं को नशे से बचाने का दिया संदेश
mahendra india news, sirsa
युवाओं को नशे से बचाने के लिए खंड स्तर पर ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद का आयोजन किया गया। जिले के नाथूसरी चौपटा, डबवाली, ऐलनाबाद, रानियां, बड़ागुढ़ा, ओढां व सिरसा खंड में प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, वालीबाल, फुटबाल, एथलेटिक्स व अन्य मुकाबले आयोजित करवाए गये।
विजेता टीमों को किया सम्मानित
गांव लुदेसर स्थित राजकीय स्कूल के खेल मैदान में खंड स्तरीय ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता केखो-खो मुकाबले में साहुवाला द्वितीय की टीम द्वितीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कुक्कड़थाना व साहुवाला द्वितीय के बीच हुआ। जिसमें कुक्कड़थाना की टीम विजेता व साहुवाला द्वितीय की टीम द्वितीय स्थान पर रही। विजेता टीमों को सम्मानित किया गया। स्कूल में पहुंचने पर टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। स्कूल इंचार्ज रामचंद्र ढाका ने बताया कि स्कूल की टीम कप्तान रमन के नेतृत्व में खेली। टीम की पीटीआई भगवान ने अभ्यास करवाया। इस अवसर पर प्रवक्ता सुमन, दीपक कुमार, राजेश कुमार व सरपंच प्रतिनिधि सतपाल राव मौजूद रहे।
नशा एक समाजिक बुराई : उपायुक्त
उपायुक्तपार्थ गुप्ता ने युवाओं को नशे से बचाने तथा खेलों की ओर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गांव स्तर पर खेलों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में जिला के सभी सातों खंडों ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस पर अंकुश लगाने के लिए सभी को मिलकर गंभीरता से सामूहिक प्रयास करने होंगे। मौजिज व्यक्तियों के साथ-साथ हर उम्र के नागरिक को इस मुहिम में अपना योगदान देते हुए जिला को नशा मुक्तबनाना होगा। हमारी आने वाली पीढ़ी व युवाओं को नशे के दलदल से बचाना हम सबका नैतिक दायित्व है, इसलिए जिला व पुलिस प्रशासन के साथ-साथ हर नागरिक आगे आकर ड्रग फ्री सिरसा मुहिम को सफल बनाएं।