home page

युवा वर्ग नशे से दूर रह कर खेलों की तरफ ध्यान दें नंदलाल बैनीवाल

रुपावास  में क्रिकेट प्रतियोगिता का समाजसेवी कप्तान टीम बैनीवाल ने किया शुभारंभ 
 | 
mahendra news

mahendra india news. sirsa गांव रुपावास में क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार दोपहर को शुभारंभ समाजसेवी कप्तान टीम बैनीवाल द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला परिषद के सदस्य नंदलाल बैनीवाल, ब्लाक समिति के चेयरमैन सूरजभान च ब्लाक समिति सदस्य रोहताश कुमार ने किया। 


खेलों की तरफ विशेष ध्यान दें 
क्रिकेट प्रतियोगिता शुभारंभ पर जिला परिषद सदस्य नंदलाल बैनीवाल ने करते हुए कहा कि युवा वर्ग नशे से दूर रहे। खेलों की तरफ विशेष ध्यान दें। खेलों के माध्यम से युवा अपनी अलग से पहचान बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से युवाओं का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। इस क्षेत्र में समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने युवाओं को नशे से दूर रखने की का एक अभियान चलाया हुआ है । जिसके तहत युवाओं को खेलों का सामान मुहैया करवाना, व कई प्रकार की खेल सुविधाएं प्रदान की जाती है । जिससे युवा नशे से दूर रहकर खेलों में भाग लेते हैं। 

ग्रामीण आंचल में छूपी है प्रतिभा 
ब्लाक समिति के चेयरमैन सूरजभान ने कहा कि ग्रामीण आंचल में खेल प्रतिभा छुपी हुई है। ऐसी प्रतियोगिता से निकालकर सामने आती है। इस अवसर पर रणजीत सिंह सिंह बाना, मास्टर रणवीर सिंह, बलराम कासनियां, सोनू, सुमित ढिल्लो, सत्यवान, विपिन ढिल्लों व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

WhatsApp Group Join Now

मेजबान टीम को हराया 
प्रतियोगिता में रुपावास और लुदेसर के बीच खेला गया। मैच में लुदेसर की टीम ने रुपावास को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। रुपावास की टीम ने पांच ओवर में 46 रन बनाए जबकि लुदेसर की टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। प्रतियोगिता में हरियाणा, राजस्थान व अन्य क्षेत्रों की टीम भाग ले रही है। जिनके लिए युवाओं ने बेहतर प्रबंध किए हुए हैं।