home page

खेलो इंडिया केन्द्र खोलने के लिए 15 फरवरी तक करें आवेदन

खेलो इंडिया के पास्ट चैंपियन एथलीट के लिए सुनहरा अवसर
 | 
news

mahendra india news, sirsa

हरियाणा खेल विभाग ने खेलो इंडिया को रा’य के अन्य स्थानों पर पहुंचाने की पहल करते हुए खेलो इंडिया के पास्ट चैंपियन एथलीट से खेलो इंडिया स्माल सेंटर (केआईसी) सरकारी संगठन स्थापित करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है।

केंद्र्र सरकार व भारतीय खेल प्राधिकरण की योजना 
सिरसा के उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र्र सरकार व भारतीय खेल प्राधिकरण की योजना के तहत प्रदेश के सिरसा सहित फतेहाबाद, गुरुग्राम, हिसार, करनाल, मेवात, महेन्द्रगढ़, पंचकूला, पानीपत, रोहतक तथा सोनीपत में खेलो इंडिया केन्द्र खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि केन्द्र खोलने के इ‘छुक खिलाड़ी संबंधित जिला खेल अधिकारी कार्यालय में 15 फरवरी, 202& तक आवेदन कर सकते हैं


राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 फरवरी को
आगामी 11 फरवरी को जिला न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम में केसों के निपटारे के लिए आवेदन किया जा सकता है।


जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरियाणा रा’य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 11 फरवरी को जिला में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। इस लोक अदालत में कोई भी इ‘छुक स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपने केसों के निपटारे के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि न्यायालय में लंबित मामलों के निपटारे के लिए लोक अदालतों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है। लोक अदालतों में दोनों पक्षों की आपसी सहमति से ही लंबित मामलों का निपटारा किया जाता है।

WhatsApp Group Join Now


उन्होंने कहा कि लोक अदालत में सुनाए गए फैसलों की भी उतनी ही अहमियत है जितनी सामान्य अदालत में सुनाए गए फैसले की होती है और लोक अदालत में सुनाए गए फैसले के खिलाफ अपील दायर नहीं की जा सकती। लोक अदालत में सस्ता और सुलभ न्याय मिलता है।