home page

ऑस्ट्रेलिया का बड़ा धमाका, सबसे बड़ा स्कोर बनाकर रचा बना दिया टीम ने इतिहास

भारत को इस रिकॉर्ड स्कोर का पीछा करना है

 | 
भारत को इस रिकॉर्ड स्कोर का पीछा करना है

mahendra india news, new delhi

साउथ अफ्रीका के बेनोनी में खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप फाइनल में रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता। आके बाद पहले बल्लेबाजी 253 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। अब भारतीय टीम को इस रिकॉर्ड स्कोर से जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। बता दें कि यह किसी भी अंडर-19 विश्व कप फाइनल का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। 

आपको बता दें कि अंडर-19 विश्व कप फाइनल के इतिहास में सबसे कामयाब रन चेज 242 रन का है, जो इंग्लैंड ने 1998 में जोहान्सबर्ग में न्यूजीलैंड के विरोध किया था। वहीं 2012 में भारतीय ने ही, उन्मुक्त चंद की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए 226 रन का टारगेट हासिल किया था, जो इंडिया का बेस्ट रन चेज है। 


क्या विश्व रिकॉर्ड तोड़ पाएगी इंडिया की टीम
इस स्कोर को लेकर अब भारतीय टीम के सामने विश्व रिकॉर्ड तोड़ने का टारगेट है। इस फाइनल में सबसे बड़ा रन चेज करने का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए भारतीय टीम को 254 रन बनाने होंगे। बता दें कि कि उदय सहारन और मुशीर खान जैसे सलामी बल्लेबाजों के साथ भारत के पास आक्रामक बल्लेबाजी का मजबूत लाइन-अप है। 

WhatsApp Group Join Now