स्पिन ट्रैक में ऑस्ट्रेलिया को हो सकती है परेशानी
भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का कल से शुरू होगा मुकाबला
mahendra india news. sirsa
नागपुर में भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का मुकाबला वीरवार से शुरू होगा। इसके लिए दोनों टीमें अभ्यास कर रही है। भारतीय टीम को घर में खेलने का फायदा मिलेगा। जबकि भारत में ऑस्ट्रेलिया के लिए भारतीय परिस्थितियों में खेलना चुनौतीपूर्ण रहा है। यहां के स्पिन ट्रैक में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया देशों को खेलने में परेशानी होती है।
दोनों टीम जीत हासिल करना चाहती है
भारत की टीम इस समय काफी मजबूत मानी जा रही है। भारत में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2004 में 2-1 से टेस्ट सीरीज पर जीत हासिल की थी। इसके बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट नहीं जीत पाई है। हालंाकि एक तरफ भारत पर टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर आने का दबाव है।
़
102 टेस्ट मैच में भारत ने जीते 30 मैच
ऑस्ट्रेलिया व भारत के अभी तक 102 टेस्ट मैच हुए। ऑस्ट्रेलिया ने 43, जबकि भारत ने 30 मैच जीते। ओवरऑल ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड बेहतर है, भारत की टीम ने भारत में क्रिकेट टेस्ट के अंदर ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल करने में मुश्किल पैदा की है।
कुछ समय पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के उप कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा था कि भारत में टेस्ट सीरीज जीतना उतना ही मुश्किल है। जीतना कि इंग्लैंड में एशेज के अंदर जीत हासिल करना।