home page

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर एरोन फिंच ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

ऑस्ट्रेलिया को विश्वकप 2021 में विजय बनाया फिंच ने
 | 
news

mahendra india news, sirsa

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर एरोन फिंच ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। अब उन्होंने टी 20 क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है। फिंच ने आस्ट्रेलिया को जहां 2021 में विश्व विजेता बनाया था। वहीं फिंच ने टी-20 क्रिकेट में रिकॉर्ड बनाए। फिंच ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा समय तक कप्तान बने। 

उन्हें 2013 में टी-20 की कप्तानी मिली। फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 मैचों में कप्तानी की। फिंच ने 146 वनडे खेले और 5406 रन बनाये। टी-20 में उन्होंने 103 मैच खेले और 3120 रन स्कोर बनाया। 

19 शतक बनाए फिंज ने 
फिंच के बल्ले से इंटरेनशनल करियर में 19 शतक निकले। फिंच ने 31 अक्टूबर 2022 को आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला। इसमें उन्होंने 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। फिंच ऑस्ट्रेलिया की 2021 टी-20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के हिस्सा थे। फिंच टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के हाईएस्ट रन स्केरर भी है।


फिंच ने इंटरनेशनल टी 20 से संन्यास लिया है। हांालिकी मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलना जारी रखेंगे। साल 2022 फिंच के लिए बतौर कप्तान अच्छा नहीं रहा। टी-20 वर्ल्ड कप में मेजबान ऑस्ट्रेलिया नॉकऑउट स्टेज में जगह बनाने में नाकाम रहा। इससे उनकी कप्तानी भी सवालों के घेरे में भी आई थी। 

WhatsApp Group Join Now

संन्यास के बाद फिंच ने कहा कि 2024 टी-20 विश्वकप नहीं खेल सकूंगा। इसलिए अभी अभी अलविदा कहने का सही समय है।